10.8.09

नौ घंटे सीढी पर चढ़कर मोटर साइकिल लगातार चलाकर रच दिया इतिहास

यदि इंसान में कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो वह क्या नहीं कर सकता है. हैरतअंग्रेज कारनामा को अंजाम देने के लिए साहस और आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है. विगत दिवस रविवार को जबलपुर के कोबरा ग्राउंड में सेना और प्रशासनिक अधिकारियो और शहर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में डेयर डेविल्स के केप्टिन जितेन्द्र ने जमीन से १८ फुट ऊपर एवं मोटर साइकिल से १५.४ फुट ऊपर लगातार नौ घंटे सीढी पर चढ़कर बुलेट मोटर साइकिल चलाकर एक हैरतअंग्रेज साहसिक कारनामा कर दिखाया है और विश्व कीर्तिमान रच दिया है.



१५ फुट ऊँची सीढी पर चढ़कर मोटर साइकिल चलाने का पिछला कीर्तिमान चीन के एक जवान के नाम है . सुबह सीढी पर चढ़ कर सुबह ११ बजे केप्टिन जितेन्द्र ने जो मोटर साइकिल चलाने का क्रम शुरू किया जो लगातार नौ घंटे के बाद रुका. बीच बीच में रिमिझिम बारिश भी हुई पर जितेन्द्र ने अपना साहस नहीं खोया और लगातार बुलेट मोटर साइकिल चलाते रहे. जैसे ही उनका यह कारनामा बंद हुआ लोगो ने भारी आतिशबाजी की और हर्ष व्यक्त किया.



इस कारनामे की जाँच समिति द्वारा एक सीडी बनाई गई है जोकि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड को रिकार्ड हेतु प्रेषित की जावेगी. केप्टिन जितेन्द्र के इस कारनामे के पीछे कठोर मेहनत और लगन छिपी हुई थी जिसने दर्शको का दिल जीत लिया. दर्शक साँस रोककर अतिम समय तक इस साहसिक अभियान को देखते और सराहते रहे और उन्होंने केप्टिन की खूब हौसलाफजाई की और उनका निरंतर उत्साह बढाते रहे.