20.10.09

भाई बहुत हो गया अब कुछ जोग मोग भी जरुरी है ......

टीचर ने क्लास में ताऊ जी और महाताऊ श्री जी को कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा . एक घंटे के बाद टीचर ने ताऊ जी और महाताऊ श्री जी दोनों के निबंध चैक किये तो उन्होंने यह पाया की दोनों ने एक से निबंध लिखे है . टीचर ने दोनों को डांट कर कहा - क्या तुम दोनों ने एक दूसरे की नक़ल मार कर निबंध लिखा है सच सच बताओ ?
ताऊ जी और महाताऊ श्री ने एक साथ उत्तर दिया - सर दरअसल हम दोनों का कुत्ता एकही है .

....

एक कैदी - भाई शक्लें भी बहुत धोका देती है एक बार एक साहब मुझे दिलीप कुमार समझ बैठे .
दूसरा कैदी - ठीक कह रहे हो एक बार एक सज्जन मुझे देखकर अटल बिहारी बाजपेई का धोका खा गए .
तीसरा कैदी - अजी यह तो कुछ भी नहीं है . मै जब चौथी बार जेल गया तो जेलर सर पकड़कर बोला " हे भगवान तुम फिर आ गए .

....
अधिकारी अपने सहायक से - " मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई की तुम रेस में जीत गए हो . दफ्तर के समय तुम इतनी होशियारी दिखाया करो तो निश्चय तरक्की पा सकते हो .
सहायक - " दफ्तर के समय जीता था सर " .
....

एक मित्र दूसरे मित्र से यार मेरे यह मेरे सबसे करीबी मित्र की कब्र है बेचारे के पास जो कुछ था वह सब अनाथ आश्रम को जाते जाते दान कर गया .
दूसरा मित्र - धन्य है तुम्हारा मित्र वैसे अनाथ आश्रम को क्या दिया था ?
पहला मित्र ने उत्तर दिया - " चार बेटे और तीन बेटियाँ "

....

भिखारी ने लडके से कहा - " बेटा एक पैसे का सवाल है "
लड़का - " बाबा मै हिसाब में बहुत ही कमजोर हूँ " .
....
एक यात्री - " रेलगाडियां हमेशा ही लेट चलती है तो टाइम टेबिल का क्या उपयोग है ".
दूसरा यात्री - अगर रेलगाडियां समय पर चलने लगे तो इतनी लागत से बने प्रतीक्षलायो का क्या होगा .

....
एक आदमी अपने मालिक के सामने हाथ जोड़कर खडा था उसे देखकर मालिक ने कहा - क्या बात है हरिराम ?
हरिराम - हुजूर मै ठेका लेने आया हूँ .
मालिक - किस बात का ठेका लेने आये हो ?
हरिराम - हुजूर मै फूलो का ठेका लेने आया हूँ आपही ने तो कहा था की मेरी लड़की के हँसने से फूल झड़ते है .