18.9.08

शराबी कितने प्रकार के होते है ये भी जान ले

शराब पीने वाले को शराबी या दारुखोर कहा जाता है पर शायद किसी ने यह भी न सोचा होगा की शराबियो की कितने प्रकार की किस्म होती है . अब शराबी और दारुखोर के सन्दर्भ में अब जनाब आप अपनी धारणा बदल ले . ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने शराबियो की नौ किस्मे खोज निकाली है कि कितने प्रकार के दारुखोर या शराबी होते है . आपको विदित हो कि ब्रिटेन में प्रतिवर्ष में शराब से हुई बीमारियो से निपटने के लिए २.७ अरब पाउंड खर्च करना पड़ते है . शराब कि लत से छुटकारा दिलाने के लिए वहां एक अभियान भी चलाया जा रहा है . शराबियो को लेकर शोध किया गया और शराबियो की नौ किस्मे खोज निकली है जिनका विवरण निम्नानुसार है -



सामाजिक और मनोव्यज्ञानिक पक्षों का अध्ययन करने के बाद पाया गया की ब्रिटेन में महिलाये ३५ यूनिट प्रति सप्ताह और पुरूष ५० यूनिट प्रति सप्ताह शराब पीते है .

१- मध्यम वर्गीय महिलाये और पुरूष ख़ुद को शांत करने के लिए शराब पीते है .

२- इसे नौकरीपेशा लोग जिनकी उम्र ४५ से ५९ के बीच होती है और शराब उनकी जीवन शैली में शामिल होती है .

३-ऐसे लोग जो समय कटाने के लिए शराब पीते है .

४- ऐसे लोग जो अन्य लोगो से मुलाकात करने और बातचीत करने के लिए शराब का सहारा लेते है .

५-निम्न मध्यम वर्गीय लोग जो समूहों में शराब पीना पसंद करते है .

६- कुछ लोग अत्यधिक तनाव के कारण शराब पीते है .

७- तलाकशुदा लोग जो चिन्ताओ से मुक्ति पाने शराब का सेवन करते है .

८-शराबखानों (पब) में अधिक समय बिताने वाले लोग .

९- ऐसे लोग जो शराबखानों को अपना घर समझ लेते है .

भाई ये तो रही किस्म अब यह पता नही है उनमे से कौन किस प्रकार का है . कृपया बुरा न माने . क्षमाप्राथी हूँ ये तो कलम की एक दरकार है कि भाई इससे...... बच लो,

चुलबुले चुटकुले आह वाह

राम दौड़ते हुए अपनी माँ के पास पहुँचा बोला माँ मै भी काम करूँगा
माँ - बेटा अभी तेरी काम करने की उम्र नही है अभी तू चौथी पड़ता
है .क्या काम करेगा .
राम - मै तीसरी कक्षा के बच्चो को पढाऊंगा
...........

ज़ज चोर से - क्या बात है तुम हमेशा मुन्नू के घर क्यो चोरी करते हो
चोर - जी मै उनका फैमिली चोर हूँ .
...........


शिक्षक- स्वर और व्यंजन में अन्तर बताओ
लल्लू - स्वर मुंह से बाहर निकाला जाता है जबकि व्यंजन एक बार मुंह
के अन्दर जाता है तो फ़िर बाहर नही निकालता .
...........


एक बार पंडित जी ने हवन कर बच्चे को लड्डू दिया और कहा बेटा
इसे हवनकुंड में डालते हुए बोलो स्वाहा
बच्चे ने मुंह में लड्डू डालकर कहा आहा .
.............



नदी के किनारे तीन अध्यापक (अलग अलग विषय के गणित भौतिकी
और रसायन के) एक साथ बैठे थे .
गणित का अध्यापक - मै इस नदी की गहराई नाप कर आता हूँ ऐसा
कहकर वह नदी में कूंद गया.
भौतिकी का अध्यापक - मै इस नदी का घनत्व नाप कर आता हूँ
कहकर वह नदी में कूद जाता है .
बड़ी देर का दोनों अध्यापक वापस नही लौटते है
तो रसायनशास्त्र का अध्यापक गुनगुनाते हुए कहता है लगता है दोनों
धुलनशील है .

..........

शिक्षक - मैंने चोरी की है इसका भविष्यकाल बताओ ?
छात्र - आप जेल जावेंगे सर

.........

17.9.08

आज उनकी ही तस्वीर मेरे दिल में ही बसेगी .

उनकी ही तकदीर दिल की कलम से लिखेंगे
आज उनकी ही तस्वीर मेरे दिल में ही बसेगी .

अब किसी से न मिलेंगे हमने दिल में ऐसा ठाना
पर क्या करे हम जी से लाचार हो जनाब हम.

इस दिल को आराम नही सुबह नही शाम नही
लबो पे तेरा नाम लिखा है और किसी का नही.