21.6.10

माइक्रो पोस्ट - सफलता का मूलमंत्र है....

माइक्रो पोस्ट - सफलता का मूलमंत्र है कठोर परिश्रम करना और वगैर वैसखियो के सहारे आगे बढ़ना और सफलता अर्जित करना ...

18.6.10

माइक्रो सदवचन -

माइक्रो सदवचन -


* मनुष्य का जन्म लेना सहज होता है पर मनुष्य को मनुष्यता कठिन प्रयत्न करने से ही हासिल होती है .

* संकटों और दुखों से तभी मुक्ति मिल सकती है जब उनसे मुक्ति पाने हेतु सच्चे दिल से प्रयास किये जाए .

* जिसने जीवन में स्नेह - सौजन्य का समुचित समावेश कर लिया सचमुच वही सबसे बड़ा कलाकार है .

29.5.10

जोग और कुछ यहाँ वहां की...

एक बार एक व्यक्ति ने फौजासिंह को एक पत्र भेजा जिसमे लिखा था की "" भेजने वाला महान और पढ़ने वाला गधा"" . उस व्यक्ति को फौजासिंह ने उत्तर भेजा इस तरह से ""भेजने वाला गधा और पढ़ने वाला महान""
०००००

ताउजी ने अपने पडोसी के लडके से पूछा - बेटा तुम्हें कैसी बहू चाहिए ?
लडके ने कहा - मुझे इसी बहू चाहिए जो रात को चाँद की तरह आये और सुबह चली जाए .
०००००

प्रेमी - मेरे पास कार वालों के रिश्ते आ रहे है यदि तुम्हारें पिता मुझे कार दे सकें तो मै शादी करने के लिए तैयार हूँ .
प्रेमिका - मेरे पिता तुम्हें रेलगाड़ी दे सकते है पहले तुम पटरियां बिछवाने का प्रबंध तो कर लो .
०००००

पत्रकार - अच्छी बीबी और खराब बीबी में क्या अंतर है ?
ताउजी - बीबीयाँ क्या अच्छी होती है .
००००००

और अंत में कुछ कहीं से -

हम आपको इसकदर चाहते हैं

की दुनिया वाले उसे देखकर जल जाते हैं

यूं तो आप सभी को उल्लू बनाते हैं

लेकिन आप यूं ही जल्दी बन जाते हैं.


****