18.9.08

चुलबुले चुटकुले आह वाह

राम दौड़ते हुए अपनी माँ के पास पहुँचा बोला माँ मै भी काम करूँगा
माँ - बेटा अभी तेरी काम करने की उम्र नही है अभी तू चौथी पड़ता
है .क्या काम करेगा .
राम - मै तीसरी कक्षा के बच्चो को पढाऊंगा
...........

ज़ज चोर से - क्या बात है तुम हमेशा मुन्नू के घर क्यो चोरी करते हो
चोर - जी मै उनका फैमिली चोर हूँ .
...........


शिक्षक- स्वर और व्यंजन में अन्तर बताओ
लल्लू - स्वर मुंह से बाहर निकाला जाता है जबकि व्यंजन एक बार मुंह
के अन्दर जाता है तो फ़िर बाहर नही निकालता .
...........


एक बार पंडित जी ने हवन कर बच्चे को लड्डू दिया और कहा बेटा
इसे हवनकुंड में डालते हुए बोलो स्वाहा
बच्चे ने मुंह में लड्डू डालकर कहा आहा .
.............



नदी के किनारे तीन अध्यापक (अलग अलग विषय के गणित भौतिकी
और रसायन के) एक साथ बैठे थे .
गणित का अध्यापक - मै इस नदी की गहराई नाप कर आता हूँ ऐसा
कहकर वह नदी में कूंद गया.
भौतिकी का अध्यापक - मै इस नदी का घनत्व नाप कर आता हूँ
कहकर वह नदी में कूद जाता है .
बड़ी देर का दोनों अध्यापक वापस नही लौटते है
तो रसायनशास्त्र का अध्यापक गुनगुनाते हुए कहता है लगता है दोनों
धुलनशील है .

..........

शिक्षक - मैंने चोरी की है इसका भविष्यकाल बताओ ?
छात्र - आप जेल जावेंगे सर

.........

2 टिप्‍पणियां:

Advocate Rashmi saurana ने कहा…

ha ha ha......... bhut badhiya.

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

सुंदर चुटकुले उचित लगे तो अपनी सूची मैं मेरा भी ब्लॉग शामिल कर ले
फुर्सत हो तो मेरे ब्लॉग पर भी दस्तक दें स्वागत है