6.6.09

पहेलीमय दौर में पहेलियाँ बूझिये ? पहेली का सही जबाब और विजेता शिखा दीपक जी

इस मुहावरों की पहेली में मात्र सात ही उत्तर प्राप्त हुए . शिखा दीपक जी ने चार मुहावरों के सही उत्तर देकर इस पहेली का विजेता होने का सम्मान प्राप्त किया . उन्हें बहुत बहुत बधाई . भाई जयंत चौधरी और सिद्धार्थ जोशी जी इस पहेली के संयुक्त उपविजेता रहे है . उन्हें भी ढेर सारी बधाई . मुहावरों की पहेली में तस्लीम, राज भाटिय़ा, नीतिश राज, पी.एन. सुब्रमनियन जी ने पहेली में अपनी भागीदारी कर उत्साहवर्धन किया है इस हेतु मै आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ .

पहेली का सही जबाब

पहले का सही जबाब उत्तर - पोस्ट ऑफिस बॉक्स
दूसरे का उत्तर - ----------चाँद
तीसरे का उत्तर --- हुक्का
चौथे का उत्तर - जूते
पांचवां का उत्तर --- ताला
छटवे का उत्तर -- नाइ
सांतवे का उत्तर -- तवा और कढाई


तस्लीम ने कहा
पहेलियों को लोकप्रिय बनाने का काम "तस्लीम" ने किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज चारों ओर पहेलियों का दौर है
-जाकिर अली ‘रजनीश’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
बधाई हो तस्लीम जी कि आपने पहेलियों को लोकप्रिय बनाने का काम किया पर पूछे गए मुहावरों का उत्तर न मिलने से निराश जरुर हूँ .

राज भाटिय़ा ने कहा…
अरे बाप रे आप ने तो पुरे साल की पहेलियां पूछ ली एक संग..
चलिये कुछ हम बताते है...
ना २... कुआं
ना ३ पंगडंडी
ना ४ रेलवे लाईन
ना५ दरवाजा
ना ६ उस्तरा
ना ७ ओर ना १ सोच कर बताऊगां
राज भाटिया जी ना हाँ ना कर दी पर बताने की पुरजोर कोशिश की ..सोच कर बताऊगां....जिससे विजेता होने के पहले से फिसल गए.

नीतिश राज ने कहा…
महेंद्र जी एक साथ मियां इतनी पूछेंगे तो कैसे काम चलेगा। राज जी महेंद्र जी को पहली पहेली का जवाब मैं दे देता हूं--महेंद्र जी बाकी राज जी वाली मानें--
1-पोस्टबॉक्स
नीतिश राज जी ने सिर्फ एक मुहावरे का ही सही जबाब दिया .

सिद्धार्थ जोशी ने कहा…
पहले का चिठ्ठी डालने का डिब्‍बा।
दूसरे का चांद।
तीसरे का पता नहीं
चौथे का रेलवे लाइन
पांचवे का ताला।
छठे का कैंची
सातवें का पता नहीं।
भाई सिद्धार्थ जोशी ने सात में से तीन मुहावरों के सही उत्तर दिए.

पी .एन. सुब्रमनियन ने कहा…
खेद है कि यह हमारे बस की बात नहीं है.

शिखा दीपक ने कहा…
१ लेटर बॉक्स
२ चाँद
३ हुक्का

५ ताला
६ उस्तरा
7
शिखा दीपक जी ने चार मुहावरों के उत्तर सही दिए.

जयंत चौधरी ने कहा…
१. पोस्ट बॉक्स
२. कुँआ या चाँद (दोनों हो सकते हैं)
३. हुक्का
४. चक्की, कैंची, या रेल लाइन
५. ताला
६. ब्लेड, उस्तरा
७,. चाची - कढ़ाई/तपेली, चाचा - झारा/चमचा?
जयंत चौधरी जी ने तीन मुहावरों के सही उत्तर दिए है . उन्होंने बाकी मुहावरों के उत्तर घालमेल कर दिए याने कि दो दो उत्तर.

6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बाहर गये थे तो रह ही गये. कोई बात नहीं, सभी विजेताओं को बधाई.

रंजन (Ranjan) ने कहा…

बधाई..

अजय कुमार झा ने कहा…

अरे महेंदर भाई जहां तक मुझे याद है की मैंने भी तीन के उत्तर तो दिए थे ...कहाँ चले गए ..ये तो खुद ही एक पहेली है....चलिए अगली बार संभल कर बूझेंगे...वैसे मजेदार रही पहेलियाँ....

समय चक्र ने कहा…

अजय जी
आपने तीन उत्तर दिए थे कहाँ गए ? अब तहकीकात करना पड़ेगा . हा हा हा

राज भाटिय़ा ने कहा…

अरे मै तो भुल ही गया था, चलिये विजेतओ को बहुत बहुत बधाई

Shikha Deepak ने कहा…

पिछले दिनों इन्टरनेट से दूर रही। पता ही नही चला कि हम विजेता भी हैं...........धन्यवाद। सभी को बधाई।