10.6.09

निरंतर डेढ़ सौ वी पोस्ट एक रचना : तुम्हारे हर ख़त का लिफाफा संभाल कर रखा है

आप सभी से मिल रहे निरन्तर स्नेह और शुभाशीष के फलस्वरूप आज मुझे निरन्तर हिंदी ब्लॉग में डेढ़ सौ वी पोस्ट लिखने का अवसर मिला है . हिंदी ब्लॉग समयचक्र के बाद मुझे निरंतर ब्लॉग बहुत पसंद है . निरंतर में भी मैंने हरसम्भव कविता कहानी जोग सामयिक लेख आदि समय समय पर लिखने का प्रयास किया है . आप सभी ने समय समय पर मेरी हौसलाफजाई की है उससे मुझे निरंतर लिखने की प्रेरणा प्राप्त होती है इस हेतु मै आप सभी का दिल से शुक्रगुजार हूँ आभारी हूँ . विश्वास है कि आप इसी तरह भविष्य में भी स्नेहाशीष बरसाते रहेंगे.


तुम्हारे हर ख़त का लिफाफा संभाल कर रखा है


तेरे साथ गुजरे हुए लम्हों की याद आने लगी है
वो बीती यादे कहानी बन दिल में छाने लगी है.

ख़त पढ़ कर सारी रात मेरा दिल रोता रहा है
आप है जो हाले दिल देख कर मुस्कुरा रही है.

तेरे ख़ूबसूरत खतो को मैंने संभाल कर रखा है
जैसे कोई अपने दिल को हिफाजत से रखता है.

कभी तुम्हारे ये ख़त बड़े ही ख़ूबसूरत लगते थे
पढ़ कर अब अश्को के सिवाय कुछ नहीं देते है.

तुम्हारे हर ख़त का लिफाफा संभाल कर रखा है
हर खतो के मजनूनो को दिल में उकेर रखा है.

जब उनके खतो के मजनून उन्हें पढ़कर सुनाये
खुद के लिखे अल्फाजो को वो अब भूल गए है.


.....

9 टिप्‍पणियां:

निर्मला कपिला ने कहा…

महेन्द्र मिश्र जी ढैड सौवीं पोस्त के लिये बहुत बहुत बहुत बधाई आप हमेशा ऐसे ही लिख्ते रहें शुभकामनायें

अजय कुमार झा ने कहा…

बहुत बहुत बधाई ..इश्वर करें की इसी तरह आपकी डेढ़ हजारवीं पोस्ट भी पढने को मिले....शुभकामनायें...

annapurna ने कहा…

डेढ सौंवीं पोस्ट के लिए बधाई !

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बधाई, जमाये रहिये मित्र!

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

निरंतर ऐसे ही कई १५० के रिकार्ड बनाये . यही कामना है . आपको बधाई

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत बहुत बधाई जी, ओर आप की रचना भी बहुत सुंदर लगी.
धन्यवाद

Himanshu Pandey ने कहा…

डॆढ़ सौवीं पोस्ट की बहुत बहुत बधाई । यह आँकड़ा निरन्तर बढ़ेगा ।

गजल खूबसूरत है ।

अनूप शुक्ल ने कहा…

बधाई! खूब लिखते रहें।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

बहुत सुंदर और बधाई मिश्र जी .