16.10.09

सावधान : शो केस में सजी पायरोफिलाइट की मिठाई - किडनी लीवर के साथ ही ब्लड सेल्स का दुश्मन है ये खनिज



कल दिवाली का त्यौहार है स्वाभाविक है की लोग बाग़ पूजन पाठ प्रसाद आदि के लिए मिठाई खरीदते है और इस त्यौहार पर लोग बाग़ मेहमानों की आवभगत मिठाई खिला कर करते है . इस समय बाजारों में होटलों में शो केस मिठाइयों से भरे पुरे है . शो केस में इस समय मिठाइयां भी कुछ इस तरह से सजाकर रखी जाती है की देखकर हर किसी का खाने को जी ललचाता है . इस समय मुनाफाखोर अपनी जेबे भरने के लिए मिठाइयों में भी जहरीले मिलावट करने से नहीं चूक रहे है . हर जगह मिलावट का बाजार सरगर्म है .

मिठाइयों में सिंथेटिक्स खोबा खूब मिलाया जा रहा है और अब मिठाइयों में पायरोफिलाइट नामक खनिज की मिलावट की जा रही है .और इसी मिठाइयां मानव स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद है . पायरोफिलाइट सफ़ेद और नरम होता है और यह एक खनिज है . इस खनिज का रासायनिक नाम एल्यूमिनियम सिलिकॉन हाईड्रोक्साइड है . इसमें एल्यूमिनियम, सिलिकान, हाइड्रोजन और आक्सीजन पाई जाती है . पायरोफिलाइट में १४.४८ प्रतिशत एल्यूमिनियम ३१.१८ प्रतिशत सिलिकान और ०.५६ प्रतिशत हाइड्रोजन रहती है .

पायरोफिलाइट का उपयोग रबर के पिल्स पेंट्स और कीटनाशक बनाने के काम में किया जाता है . यह दो तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है और इसे मिलाने से मिठाई की १५० रुपये हो जाती है . यह खोबे और मिठाई में आसानी से मिल जाता है इसकी पहचान भी करना सरल नहीं है . इस समय शहरों में दुकानदार हजारो टन पायरोफिलाइट मिठाइयों में मिलाया जा रहा है . डाक्टरों द्वारा लोगो को पायरोफिलाइट मिक्स मिठाइयों से बचने की सलाह दी है . पायरोफिलाइट में उपस्थित एल्यूमिनियम जहरीला होता है जो लीवर किडनी और गुर्दे ब्लड सेल्स को भारी हानि पहुंचाता है . किडनी और लीवर डेमेज हो सकते है .

भाई दिवाली पर अधिक मिठाई खाने से बचे और मिठाइयां सोच समझकर खरीदे अन्यथा ये मिठाइयां आपके जीवन को उजाले से अँधेरे की और धकेल सकते है . दिवाली की हार्दिक ढेरो शुभकामनाओ के साथ . आपका भविष्य उज्जवल हो और प्रकाशमान हो .

जनहित में प्रकाशित


रोशनी के पर्व दीपावली पर आपको और आपके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाये.




लक्ष्मी कृपा से कुबेर आपके ऊपर प्रसन्न हो और दनादन आपके ऊपर भारतीय करेंसी की बौछार हो .



और आप साल भर यूं ही मुस्कुराते रहे....

19 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

राधे राधे..शुभ शुभ!!
दीपावली की मंगलकामनाएँ.

मुनीश ( munish ) ने कहा…

IT IS A VERY NOBLE ENDEAVOUR TO GENERATE AWARENESS AGAINST HARMFUL FOOD SUBSTANCES . I APPRECIATE YOUR CONCERN AND I THANK U FOR SAME.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत सही सलाह. दीपावली की रामराम.

राजीव तनेजा ने कहा…

जानकारी के लिए शुक्रिया

मनोज भारती ने कहा…

जन हित में प्रकाशित आपकी यह जानकारी जन-चेतना का माध्यम बने ।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
आपको और आपके सभी परिजनों को

36solutions ने कहा…

यह चेतावनी है भाई. बहुत सहीं जानकारी दी आपने, आभार.

आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनांए.

विनोद कुमार पांडेय ने कहा…

सही कहा आपने सावधानी तो रखनी ही पड़ेगी मिठाई खाने में भी..
दीवाली की आपको और आपके परिवार व ईष्ट मित्रों को हमारी ओर से बहुत ढेर सारी शुभकामनाएँ!!!

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

दीवाली तो होती ही दुश्‍मन है

कहीं अंधेरे की

कहीं मन के उजालों की

जो दीपावली की आड़ में

उपहार पाकर अंधेरे स्‍याह हो जाते हैं

और महेन्‍द्र जी यह शून्‍य नंबरी हजार का नोट

क्‍या बीस करोड़ की लॉटरी में मिला है

आज ही पता चला है कि

एक ब्‍लॉगर का बीस करोड़ का लॉटरी इनाम निकला है।

संगीता पुरी ने कहा…

हर खाद्य पदार्थों में जहरीली वस्‍तुओं की मिलावट की जा रही है .. कहां तक बचें हम ?
पूरे परिवार सहित आपको दीपावली की शुभकामनाएं !!

राज भाटिय़ा ने कहा…

महेंद्र जी आप ने बहुत सही सलाह दी, लेकिन लगता नही इन सब चेतावनियो के बाद भी लोग मिठ्ठाई खाना छोड देगे... पता नही यह लोग हमे जहर दे कर हमे मार कर ही आमीर बनाना चाहते है..
धन्यवाद
दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं

शरद कोकास ने कहा…

इसीलिये हम घरेलू पकवानो से काम चलाते है । शुभकामनायें ।

Smart Indian ने कहा…

=======================
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
=======================

Unknown ने कहा…

जानकारी के लिए धन्यवाद!

घर में बनी मिठाई खाना ही उचित है।

दीपोत्सव का यह पावन पर्व आपके जीवन को धन-धान्य-सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करे!!!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

महेंद्र जी जबरदस्त जानकारी दी है आपने ........
आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं .........

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

"बावरे-फकीरा टीम एवं गिरीश बिल्लोरे"
की ओर से स्वीकारिये
दीपावली की हार्दिक शुभ कामनायें

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

आपको मंगलमय हो जी दीपावली। मां महालक्ष्मी की कृपा रहे!

Urmi ने कहा…

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!

दर्पण साह ने कहा…

ka keh rahi hai mahendra sir !! e baat diwali se pahile nahi bata sakte the ka?

:)

दर्पण साह ने कहा…

aur ek du tho international currency bhi barswa dete....

...pound !! euro !!! dollar !!!! yen !!!!!
na na yen nahi wo sasti hai !!
:)