2.1.10

अब नेट के बाबाओं पर स्टिंग आपरेशन.... आज श्री श्री लगोटा नन्द और ताऊ और श्री श्री बाबा शठाधीश जी, बाबा बालकनाथ त्रिकालज्ञ महाराजो, गोदियाल जी और राज भाटिया जी के बीच हुई गरमागरम बहस (टीप) पर एक नजर ....

आज सुबह से मै नेट के बाबाओ की और अपनी सूक्ष्म नजर रखें था . आज इन बाबाओं के बीच जो नेट में संबाद या यौ कहे बहस हुई . उसको पढ़कर बहुत आनंद आया और लगा की नेट भी बाबाओं का एक अखाडा सा बन गया है .... इनके रोचक कमेंट्स पढ़कर तबियत हरी भरी हो जाती है ..... इनके बीच आपस में शालीनतापूर्वक शब्दों में जो कमेंट्स हुए तो लगा की ये बाबा लोग भी हिंदी ब्लागिंग को रोचक बना देंगे . देखिये इनकी रोचक आपस में एक बहस....



लंगोटा नंद ने श्री श्री बाबा शठाधीश जी से कहा - अलख निरंजनबाबा लंगोटानंद जी, आपको क्या पता लंगोटी चोरी होने का दर्द, हम तो ऐसे ही घुम रहे हैं। ठंड इतनी ज्यादा है कि चिलम पीना ही पड़ता है । नही तो....

लंगोटा नंद ने श्री श्री बाबा शठाधीश जी महाराज से कहा - आप हम पर शक न करें, हम तो एक मात्र लंगोट सहित पैदा हुए हैं , ब्लॉग जगत में बहुत से चालू बाबा घूम रहे हैं.....

लंगोटा नंद ने कहा - ताऊ से बच्चा सहेस पुरिया, तुमने हमसे आशा बाँधी है तो हम भी तुम्हे निराशा के दलदल से निकल लेंगे,जल्द ही चमत्कारी भभूत भेजेंगे ! कल्याण हो !

लंगोटा नंद ..से पी.सी.गोदियाल ने कहा - बाबा धीरे बोलो, वो शठाशीश बाबा आप ही को ढूंढ रहे है ! पता है आपको जब दो बाबा लड़ते है तो चिमटे से बजाते है एक दूसरे को.....

लंगोटा नंद ने कहा - बच्चा गोदियाल, क्यों दो बाबाओं की कुश्ती करने पर तुले हो ? कल्याण हो !

लंगोटा नंद से कहा राज भाटिया जी ने लंगोटा नंदजी महाराज जी आप की शकल ओर बाते तो हमारे ताऊ राम पुरिया से मिलती है, ताऊ भी बहुत पहुचा हुं गुरु बाबा है बडो बडो को टोपी पहन देता है ,अब कोई राज भाटिय़ा....

लंगोटा नंद ने कहा - बच्चा राज भाटिया, कल्याण हो! पहले हमारे फोलोवर बनकर हमारी शिष्यता ग्रहण करो,तब भभूत पार्सल करेंगे, रामपुरिया पहले से हमारा परम शिष्य है !

ताऊ डॉट इन ओम में महेंद्र मिश्र ने कहा - पराया माल गटक जा भैरु..गटक गटक भैरु.. अब तो लगोटानन्द भी नेट जगत के मैदान में खासे दौड़ रहे है .सबको भभूति भिजवा रहे है . नेट जगत में अब तो अच्छे खासे बाबाओं की लम्बी जमात खड़ी हो गई

लंगोटा नंद...से पी.सी.गोदियाल ने कहा - श्री श्री बाबा शठाधीश जी महाराज आप सुन रहे है न ? आपके इन लगोट चोर बाबा ने आप पर कितना गंभीर आरोप मडा है , जल्दी जबाब दीजिये वरना मैं भी बाबा लंगोट

लंगोटा नंद ने कहा -बच्चा गोदियाल, हम न तो किसी प्रकार का नशा करते हैं और न ही किसी नशेडी चिलम खोर बाबा से डरते हैं, नशे का जो हुआ शिकार,उतर जायेगा पाखण्ड का बुखार....

लंगोटा नंद से सिद्ध बाबा बालकनाथ त्रिकालज्ञ ..ने कहा - ये क्या हो रहा है बच्चा लोग? हर हर महादेव...

लंगोटा नंद ने कहा - श्री बाबा शठाधीश जी महाराज दूसरों को मोक्ष का मार्ग दिखाने से पहले खुद मदिरा-पान से मोक्ष पा लें ! कल्याण हो !

लंगोटा नंद से श्री श्री बाबा शठाधीश जी ने कहा - लंगोटानंद महाराजआप भी संतों को गलत सलाह दे रहे हैं गाछी, बाछी और दासी । तीनो संतो की फ़ांसी ॥ ये संतो का काम नही है.

ताऊ-भतीजे के चुटकुले खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी में सिद्ध बाबा बालकनाथ त्रिकालज्ञ ने कहा - आयोजक उडनतश्तरी आज कोई दिखाई नही दे रहा है? यही बैठ कर धूणा रमाता हूं. बच्चा लोग आ जावो तो हमारी समाधि खराब मत करना...चुप चाप खेलना...



लंगोटा नंद शठाधीश ताऊ रामपुरिया ने कहा - बाबाजी आपको मालूम है कि नही बाबा शठाधीश महाराज का लंगोट भी डेढ महिने पहले चोरी हुआ था...जरा आपके प्रज्ञा चक्षुओं का इस्तेमाल करें और बताये...

लंगोटा नंद ने कहा - बच्चा गोदियाल! कल्याण हो! देर आये पर दुरूस्त आये..हमारे खेमे में तुम्हारा स्वागत है ! पहले हमारे फोलोवर बनकर हमारी शिष्यता तो ग्रहण करो !

लंगोटा नंद ने श्री बाबा शठाधीश जी से कहा - अलख निरंजनमद्यं,मासं,मीनं,मुद्रं,मैथुनं एव च । ऐते पंच मकार: श्योर्मोक्षदे युगे युगे । यह पंच मकार ही मोक्ष का मार्ग है । इन्हे धारण करने से ही मोक्ष श्री ....

लंगोटा नंद ने कहा - बाबा शठाधीश जी, कल्याण हो ! अगर इतनी ही ठण्ड लगती है तो शादी कर लें , साल के ३६५ दिन इंजन गर्म रहेगा !

लंगोटा नंद से पी.सी.गोदियाल ने कहा - मैंने आज से दल बदल लिया, मैं बामपंथियों (सबसे निठल्ले ) के दल में कदापि नहीं रह सकता, इसलिए आज से मैं लंगोतानंद बाबाजी के खेमे में हूँ ...

हा हा हा अहा हा हा हा

21 टिप्‍पणियां:

Ashvin Bhatt ने कहा…

सभी बाबाओ को नमस्कार...

aarya ने कहा…

सादर वन्दे
आपने तो बाबाओं कि लंगोट ही खोल दी, मजा आया इस पोस्ट को पढ़ कर,
रत्नेश त्रिपाठी

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

जय हो बाबा लोगों की।
कुंभ प्रारम्भ होने वाला है, ये भी आ गए हैं, यहां भटकते-भटकते।
मिसिर जी, आपने भी कमाल कर दिया।

राज भाटिय़ा ने कहा…

महेंदर जी यह बाबा लोग रास्ता भुल गये है, इन सब को लंगोट समेट हरिदुवार पहुचाने का बन्दो वस्त करो जल्दी वरना कुंभ मेला कही ब्लांग पर ही ना लग जाये, बहुत जोर दार लगी आप की पोस्ट-

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

जय हो बाबाओं की, यह तो वाकई आपने जोरदार सूचना दी.:)

रामराम.

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

समस्त बाबाओं से निवेदन है की इलाहाबाद में माघ मेला लगने वाला है अतः आप सभी दंड कमंडल लेकर मेले में जल्द शिरकत करने का कष्ट करें क्योकि आप सभी की अनुपस्थिति/कमी के कारण माघ मेला प्रभावित हो सकता है .

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

jai ho.

बेनामी ने कहा…

बच्चा महेंद्र ! कल्याण हो ! तुम्हारा प्रयास अच्छा रहा! हम तुम्हारे लिए स्पेशल भभूत
पार्सल द्वारा भेजेंगे, निरंतर स्नान के बाद शरीर पर मलना ! निरंतर सफलता कदम चूमेगी !

सुरेश शर्मा . कार्टूनिस्ट ने कहा…

जय हो-जय हो..सभी बाबाओं की जय हो. सभी बाबाओं से निवेदन- आपस की तकरार को निपटा लो प्यार से...!

अजय कुमार झा ने कहा…

ओतेरे कि सारी बाबा एक साथ, महेन्द्र भाई , लगता है कुंभ की आधिकारिक फ़िती कटाई अरे माने उदघाटन तो होईये गया है । कौनो बाबा को शिष्य के साथ धूनी रमाना हो तो संपर्क करें .........अरे हमही से ....और किससे जी

बवाल ने कहा…

वाह वाह वाह पंडितजी,
क्या लंगोटें खोली हैं बाबाजी लोगन की आपने हा हा। यहाँ तो कुछ बाबा लोग भी आपको राम राम कह रहें हैं। हा हा। राज भाटिया जी से हम भी सहमत हैं।

औघड़ को उघाड़ो रे बाबा
कंटक को उखाड़ो रे बाबा

जय हिंद

Gyan Darpan ने कहा…

जय हो बाबाओं की

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

नाम तो बहुत अच्छा रखा है बाबा जी आपने,
मगर लंगोटे के पक्के रहना जी!

संगीता पुरी ने कहा…

ब्‍लॉग जगत के बाबा लोग अच्‍छा मनोरंजन कर रहे हैं .. जय हो !!

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अब बाबाओं मे तकरार तो होता ही रहता है.....जब एक बाबा के चेले किसी दूसरे बाबा की शरण मे जाएगें तो बाबा चुप कैसे रहेगा.......।चलो यहाँ तो सिर्फ शब्दो के बाण ही चलते है....कोई अपना चिमटा और सोटा नही उठाता.....;))

बढ़िया पोस्ट।

Udan Tashtari ने कहा…

बाबा लोगों का अखाड़ा!! हा हा, मजेदार!! :)

Arvind Mishra ने कहा…

महाराज की जय

बेनामी ने कहा…

सभी ब्लॉगर भक्तों को सूचना-
हमारे मित्र बाबा सांडनाथ लापता है, कई नकली बाबाओं पर शक जा रहा है, कहीं अपहरण तो नहीं
कर लिए गए? पता बताने वाले को चमत्कारी भभूत पार्सल द्वारा भेजी जायेगी ! कल्याण हो !

समय चक्र ने कहा…

गुरुदेव
स्वामी सांडनाथ गौशाला पिंजरे पोल में दिन में बंद देखें गए थे . छूटने के बाद कहीं और मुंह मार रहे होंगे .आज्ञा दे तो गुमशुदगी की खबर शासकीय गजट में प्रकाशित करावा दी जाए . .

सहसपुरिया ने कहा…

मिश्रा जी, सम्भल कर कहीं ये सारे बाबा अपनी लड़ाई भूल कर आप के पीछे ना पड़ जाएँ,

arvind ने कहा…

bahut khub likha hai apne babaon ke bare me, naye saal our apke janm din ki subhkamanayen.