ठण्ड कुछ बढ़ गई है जिसके असर से ब्लॉग जगत अछूता नहीं है . हिंदी ब्लागजगत में माहौल भी कुछ ठंडा ठंडा सा दिख रहा है इसीलिए माहौल में कुछ गर्मी लाने के लिए कुछ जोग -
ताउजी से ताऊ का एक मित्र - मित्र तुम्हारे मोबाइल पर आई लव यूं के खूब लगातार मैसेज आ रहे है . आखिर बात का है ?
ताउजी - अरे असल मे रामप्यारी का मोबाइल ले आया हूँ .
.......
ताउजी ने अपने दोस्तों से चलते समय कहा - अभी घर जाकर बीबी को सफाई देना पड़ेगी .
दोस्तों ने ताउजी से पूछा - आखिर किस बात की सफाई ?
ताउजी - ये तो घर जाकर ही पता लगेगा.
........
मैरिज ब्यूरो में मैरिज आफिसर के पद के लिए एक महिला बसंती पहुंची . उस महिला से इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा - मैडम इस पद के लिए न तो आपके पास डिग्री न डिप्लोमा है और न कोई तकनीकी योग्यता है फिर भी आप इंटरव्यू देने चली आई ?
बसंती ने कहा - अरे साब डिग्री डिप्लोमा की छोडिये मे छः तलाक ले चुकी हूँ और सांतवा केस न्यायलय के समक्ष विचाराधीन है .
.......
ताउजी के दांतों में बहुत दर्द था . वे डेंटिस्ट के पास दन्त दिखाने पहुंचे . डेंटिस्ट ने ताउजी से कहा - आपका एक दन्त तो आधा सड़ गया है अब इसे उखाड़ना ही पडेगा.
ताउजी - डाक्टर एक शर्त पर उखाड़ने दूंगा की पहले आपको कसम लेना पडेगी की मे सिर्फ एक ही दन्त उखाडूंगा .
......
एक चीटी हाथी की पीठ पर सवार होकर नदी पार कर रही थी . वजन के कारण लकड़ी का पुल चरमराने लगा तो हाथी से चीटी बोली - यार मेरे वजन के कारण यदि पुल चरमरा रहा है तो क्या मे उतरू.... तुम्हे कोई जिससे दिक्कत न हो ....
कुछ ठक ठक करती लखटकिया लाइने ----
० अपनी पड़ोसन को भली महिला मानने से पहले उसके पति से मिल लीजिये ,,,
० नाकामयाबी हर किसी को दिखती है कामयाबी का कोई गवाह नहीं होता है ,,,
० यदि आप बैंक के सौ रुपये के देनदार है तो यह आपकी दिक्कत है और यदि आप बैंक के सौ करोड़ के देनदार है तो ये बैंक की प्राब्लम है,,,
18 टिप्पणियां:
अरे गुरु जी ,ताऊ जी चुटकुलों का यह भार सह न पाएंगे?
:))
भारी भरकम चुटकुले हैं जी। हाथी पर चींटी जो चढ़ी है।
sahi kaha aapne garmi aa gayi padh ke :)
jai Hind...
मज़ेदार........
मसालेदार ..........
हा हा हा
आ गयी गर्मी हा हा
हा हा हा ताऊ जी कहां हो देख लो महेन्द्र भाई सारी पोल खोले दे रहे हैं , मगर इस ठंड में गर्मी तो आ ही गई हा हा हा
अजय कुमार झा
वाह बहुत मजेदार रहे जी.:)
रामराम.
अरे ताऊ का दांत तो ताई ने एक ही झटे मै ऊखाद दिया था, फ़िर डां के पस क्यो गये, बहुत सुंदर चुटकले जी
ऊखाद नही बाबा उखाड उखाड पढो ना, ओर पस नही पास पढो ना..
बहुत खूब..मजेदार चुटकुले..बढ़िया लगे बहुत बहुत बधाई महेंद्र जी!!
हा हा!! बहुत ही मजेदार!! आनन्द आ गया.
नाकामयाबी हर किसी को दिखती है कामयाबी का कोई गवाह नहीं होता है...
बड़ी गहरी बात...
जय हिंद...
हा हा हा हा
सभी लतीफे बहुत अच्छे हैं! मजा आ गया!!
ha..ha.. aaj subha subha mood ban gayaa!!
हा हा हा हा मजेदार लतीफे महेंद्र जी !
हमें तो लखटकिया लाइने पसन्द आयी। बधाई।
वाह भई, ताऊ नै तो लट्ठ गाड दिए
एक टिप्पणी भेजें