1.6.09

ब्लागर्स भजन मंडली : राधे राधे श्याम है बिहारी

आज कुछ सूझ नहीं रहा था तो सोचा आज पोस्ट में ही भजन कीर्तन कर लिया जाए . चलिए अपनी अपनी दरी संभालिये और मुंह हाथ धोकर बैठ जाये . बोलो राजाराम की जय बोलो बाँके बिहारी नंदन की जय . भक्तो कीर्तन कर रहा हूँ और आप लोग अभी से भारी हल्ला गुल्ला कर रहे है . शांत शांत रहिये वरना वृन्दावन बिगड़ जायेंगे और गुस्सा हो जायेंगे तो भक्तो गुस्सा शांत करने का उपाय है कि जोर जोर से भजन कीर्तन करना शुरू कर दो किसी मनमोहिनी मूरत को याद कर राधे राधे करना शुरू कर दे आपको असीम सुख मिलेगा . अपने आपको कृष्ण समझना शुरू कर दे और शुरू कर दे ...ओ ...राधे राधे ......खड़े है श्याम है बिहारी .....ओ राधे राधे श्याम है बिहारी . श्याम है बिहारी राधे श्याम है बिहारी ओ राधे राधे गए श्याम है बिहारी ओ . गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो . बोलो वृन्दावन बिहारी महाराज की जय ...........सीता राम ओ सीता सीता राम बोलो बजरंग बली की जय हर हर महादेव . अब चलने का समय हो गया है मैंने अनुभव किया है की मेरे कीर्तन करने के दौरान अनेको भक्तगणों को नींद आने लगी है इसीलिए भक्तो जाइए राधे राधे
.....तभी एक भक्त बोल पड़ा ब्लॉगर बाबा जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ उपाय तो बताइये जी

ब्लॉगर बाबा ने क्या उत्तर दिया यह आप चित्र जानकर समझ सकते है .


(साले उपाय होता तो क्या मै बाबा बनता)

31.5.09

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर माइक्रो पोस्ट : हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाता चला गया


हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाता चला गया
आज विश्व तम्बाखू निषेध दिवस है . आप इसे पी रहे है और अपने हर फ़िक्र को धुएं में उड़ा रहे है.

आप जान जाए कि आप अपनी फ़िक्र को धुएं में नहीं उड़ा रहे है वरन आप अपनी जिंदगी को धीरे धीरे अपने पास से खुद उड़ा रहे है.



सिगरेट आप पी रहे है पर आप नहीं जानते ये आपको पीकर जल्दी निपटाने का चक्कर चला रहे है.



कृपया तम्बाखू/सिगरेट का बहिष्कार करे और दीघार्यु हो .




जनहित में

29.5.09

स्वाईन फ्लू से निजात दिलाये तुलसी की पत्तियां

तुलसी का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने के लिए सदियो से किया जा रहा है . तुलसी के बारे में कहा जाता है कि व्यक्ति यदि खाली पेट तुलसी की चार-पॉँच पत्तियों का नियमित सेवन करे तो उसे कई बीमारियो से छुटकारा मिल सकता है. वैज्ञानिको ने भी अपने अनुसंधानों में तुलसी के सेवन को लाभप्रद और उपयोगी बताया है. आयुवेदाचार्यो ने हाल में बताया है कि तुलसी स्वाईन फ्लू को दूर रखने के लिए उपयोगी और लाभप्रद है. स्वाईन फ्लू से पीड़ित आदमी तुलसी का सेवन कर शीघ्र स्वास्थ्य हो सकता है.





वैज्ञानिको ने अभी हाल में ही तुलसी में स्वाईन फ्लू विरोधी तत्व पाए है. तुलसी के उपयोग से मनुष्यों में रोग प्रतिरोधक तीव्र गति से बढ़ती है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता वाइरल फीवर से निजात दिलाने में सहायक सिद्ध होती है. यदि बीस-तीस तुलसी की पत्ती का खाली पेट सेवन किया जाये तो यह स्वाईन फ्लू से बचाव किया जा सकता है.

तुलसी हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है इसीलिए उनका पूजन कर उन्हें तुलसी माता के नाम से संबोधित किया जाता है .

तुलसी के तीन प्रकार होते है. रामा श्यामा और केतुकी . रामा तुलसी की पत्तियां हरे रंग की और श्यामा तुलसी की पत्तियां काले कथ्थई रंग की होती है. श्यामा तुलसी विभिन्न प्रकार की बीमारियो से निपटने के लिए रामवाण दवा मानी जाती है.