23.2.10

तेरी दीवानगी ने ही मुझे ये प्यारी जिंदगी दी है ..

तेरी दीवानगी ने ही मुझे ये प्यारी जिंदगी दी है
फूलो ने जैसे चमन में इन बहारो को खुशबू दी है.
000
आँखों ने देखा और दिल की इन सांसो से सराहा
बस यह दिल आपका दिल से दीवाना बन गया है.

19.2.10

फाग गीत - नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान

आज एक बहुत करीबी मित्र के यहाँ मै मिलने गया . अच्छा भरा पूरा परिवार है . दादा भी हैं दादी भी हैं . इस परिवार में महिलाओं की अधिकता है और उस परिवार में बड़ा सौहाद्र पूर्ण वातावरण है जब परिवार की चार महिलाए मिलकर साथ बैठती हैं तो खूब गीत लोकगीत भजन आदि गाती हैं . आज मैंने मित्र की दादी से रिक्वेस्ट की वो एक फाग गीत सुना दें . दादीजी ने मेरी रिक्वेस्ट पर त्वरित ध्यान दिया और उन्होंने आज जो फाग का गीत सुनाया उसे मै कागज में कलम से उकेर कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ . बसंत के बाद फागुन की मस्ती भी सर चढ़कर बोलती है . फागुन के महीने में फगुनिया गीत सभी के मन को बहुत भाते हैं .

फाग गीत - नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान

कै मन प्यारे ने रंग बनायो
सो के मन के सर धोली
नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान.


नौ रंग प्यारे ने रंग बनायो
सो दस मन के सर धोली
नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान.


भर पिचकारी चंदा सूरज पे डारी
सो रंग गए नौ लख तारे
नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान.

भर पिचकारी महल पे डारी
सो रंग गए महल अटारी
नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान.


उड़त गुलाल लाल भये बादल
भर पिचकारी मेरो सन्मुख डारी
सो रंग गई रेशम साड़ी
नर्मदा रंग से भरी होली खेलेंगे श्री भगवान.

00000

16.2.10

जोग मुस्कुराने के लिए ....

वैलेंटाइन के दिन एक प्रेमी अपनी प्रेमिका दया से मिलने उसके घर गया . वहां उसे प्रेमिका के पिता मिले . उन्होंने पूछा - कहो कैसे हो ?
प्रेमी प्रेमिका के पिता से - बस आपकी दया चाहिए .
----

ताउजी जी आंख दिखाने आँखों के डाक्टर के पास गए - बोले मुझे एक के दो दिखाई देते हैं .
आँखों का डाक्टर - क्या आप चारो को यही रोग है .
असल में डाक्टर को भी एक के चार दिखाई देते थे .
----

एक आदमी दारू की झोंक में एक भैस से टकरा गया और वह बोला - माफ़ करना देवी जी गलती हो गई . तभी किसी ने कहा - तुम जिससे टकरा गए थे वह भैस थी . शराबी बोला भाई अब आगे से ध्यान रखूँगा . दारुखोर फिर आगे बढ़ा तो सड़क पर एक मोटी महिला से टकरा गया तो वह बोला - " लोग न जाने क्यों भैसों को सड़क पर आवारा खुला छोड़ देते है " .
----

एक बार एक डाक्टर ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया तभी वह मरीज पलंग से उठाकर बैठ गया और डाक्टर से बोला - अरे मैं जिन्दा हूँ .
" चुप तुम डाक्टर से ज्यादा क्या जानते हो " ? हैड नर्स ने उसकी बात बीच में काटते हुए मरीज को डाँटते हुए कहा .
----

एक ज्योतिषी ने अपने मित्र को सलाह देते हुए कहा - सुखी जीवन के लिए यह आवश्यक है की आप पिछली बातो को भूल जाए और अपने भविष्य के बारे में सोचे . तभी मित्र ने कहा यार - परसों तुमने जो सौ रुपये मुझसे उधार लिए थे वह दे देना भूल न जाना .