13.3.10

जबलपुर ब्लागर्स मीट : जबलपुर के ब्लागर्स इंटरनेट पर हिंदी के विकास हेतु संकल्पित और मीडिया से रूबरू हुए ....

आज दिनाक १३-०३ -२०१० को जबलपुर ब्लागर एसोसियेशन के तत्वाधान में सिटी काफी हाउस जबलपुर में अपरान्ह २ बजे ब्लॉगर मीट आयोजित की गई इस अवसर पर लखनऊ से भाई महफूज अली, भाई गिरीश बिल्लौरे जी, भाई राजेश कुमार दुबे "डूबेजी", भाई बबाल जी, भाई विजय तिवारी " किसलय " , मयूर जी , शैली जी , महेंद्र मिश्र . इंजीनियर संजीव सलिल जी उपस्थित थे . इंटरनेट पर हिंदी के विकास हेतु ब्लागरो द्वारा क्या योगदान दिया जा सकता है इसके बारे में उपस्थित ब्लागरो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और ब्लागिंग की बारीकियो से उपस्थित मीडिया को अवगत कराया .महफूज भाई ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ब्लागिंग का भविष्य उज्जवल है .



फोटो- ब्लागर राजेश दुबे जी , भाई बबाल जी. महफूज जी, शैली जी....





छतीस गढ़ से भाई ललित शर्मा जी आने वाले थे पर अचानक घरेलू कार्य आ जाने के कारण आज की मीट में उपस्थित नहीं हो सकें इस सम्बन्ध में आज ही उन्होंने मुझे सूचित किया था और भविष्य में जबलपुर आने की इच्छा जताई है . महफूज भाई जो एकाएक लखनऊ से लापता हो गए थे अचानक जबलपुर में प्रगट हुए तो उनसे हम सभी ब्लागर भाइयो को ब्लॉगर मीट में मिलने का अवसर प्राप्त हुआ . बहुत ही हंसमुख और मिलनसार हैं . आज उन्होंने बताया की जबलपुर ननिहाल है और हमेशा जबलपुर उनका आना जाना लगा रहता है . कल पुन उनसे मुलाकात होगी .


फोटो बांये से - ब्लागर भाई राजेश दुबे "डूबेजी". बबाल जी, महफूज जी, गिरीश बिल्लौरे जी, और मै..


ब्लागरो के समक्ष मीडिया ...








ब्लागर भाई गिरीश जी ,विजय तिवारी जी , महफूज जी, बबाल जी और भाई राजेश कुमार डूबेजी...


शैलीजी, सलिलजी, महफूज जी, मैं महेंद्र मिश्र और भाई बबाल जी ... ब्लागर मीट के दौरान लिए गए फोटो...





हिंदी ब्लागिंग और समाज में ब्लागिंग की बढ़ती उपयोगिता, महत्त्व और भूमिका विषय पर मीडिया और पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का त्वरित समाधान उपस्थित ब्लागर भाई गिरीश बिल्लौरेजी, भाई बबाल जी, भाई विजय तिवारी जी, संजीव सलिल जी, राजेश कुमार दुबे " डूबेजी" और महेंद्र मिश्र द्वारा मौके पर किया गया .

12.3.10

निरन्तर पर आज दो सौ पचास वी पोस्ट .... कल ब्लागर भाई महफूज अली जी, भाई ललित शर्माजी, अवधिया जी से मुलाकात...

जबसे ब्लागजगत की दहलीज पर मैंने कदम रखा है आलम यह है की लोग मिलते रहे और कारवां बढ़ता गया की तर्ज पर ब्लागरो से मेल मुलाकात बढ़ती गई और यहाँ ब्लॉग पर उंगलियाँ चलती रही और ब्लॉग पर पोस्टे बढ़ती गई और आज स्थिति यह है की आप सभी से मिल रहे निरन्तर प्यार स्नेह और शुभाशीष के फलस्वरूप आज मुझे निरन्तर हिंदी ब्लॉग में दो सौ पचास वी पोस्ट लिखने का अवसर मिला है . हिंदी ब्लॉग समयचक्र के बाद मुझे निरन्तर ब्लॉग बहुत पसंद है . आप सभी ने समय समय पर मेरी हौसलाफजाई की है उससे मुझे निरंतर लिखने की प्रेरणा प्राप्त होती है इस हेतु मै आप सभी का दिल से शुक्रगुजार हूँ आभारी हूँ . विश्वास है कि आप इसी तरह भविष्य में भी स्नेहाशीष बरसाते रहेंगे. इस अवसर पर चंद पंक्तियाँ....

आपके साथ गुजरे हुए लम्हों की याद आने लगी है
वो मेल मुलाकातें यादे कहानी बन दिल में छाने लगी है.

आपके ख़ूबसूरत खतो को मैंने संभाल कर रखा है
जैसे कोई अपने दिल को हिफाजत से रखता है.

आपके हर खतो का लिफाफा संभाल कर रखा है
हर खतो के मजनूनो को दिल में उकेर रखा है.

कल मिसफिट पर गिरीश भाई ने पोस्ट लिखी थी की महफूज भाई न जाने कहाँ लापता हो गए हैं उनकी कोई खबर नहीं है तत्काल मैंने गिरीश जी को टीप लिखी की भाई महफूज जी से मेरी मोबाइल पर बातचीत हुई थी की महफूज जी का ११ मार्च के बाद जबलपुर आने का कार्यक्रम है . आज अचानक गिरीश जी का फोन मिला की महफूज भाई लखनऊ से जबलपुर आ चुके है .


आज करीब सात बजे शाम को महफूज भाई का फोन मिला . उन्होंने बताया की भाई मै जबलपुर आ चुका हूँ . काफी देर तक मोबाइल पर बातचीत होती रही और कल सिटी काफी हाउस में २ बजे मिलने का वादा किया है . साथ ही जानकारी मिली है की रायपुर से भाई ललित शर्माजी और जी.के.अवधिया जी का शहर आगमन हो रहा है . कल हम सब ब्लागर यारो की महफ़िल सिटी काफी हाउस में सजेगी और हम सब आपस में एक दूसरे के विचार और अनुभवों का आदान प्रदान करेंगे ...

8.3.10

महिला दिवस पर - देवियाँ देश की जाग जाएँ अगर

आज देश के साथ सारे विश्व में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है . आज के दिन महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक कराने और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए तरह तरह के आयोजन किये जा रहे हैं . ब्लागजगत में नर नारी अपनी अपनी अहमियत साबित करने में जोड़ तोड़ से जुटे हैं इस परिस्थिति में महिला दिवस पर ब्लॉग में लिखने की बहुत इच्छा थी पर मन में डर समाया था की कहीं कोई पंगे की बात न हो जाए इसीलिए आज सारे दिन मन मसोस कर रह गया फिर भी महिला शक्ति को नमन और प्रणाम करते हुए यह रचना " देवियाँ देश की जाग जाएँ अगर " प्रस्तुत कर रहा हूँ जिसकी रचनाकार माया वर्माजी हैं और यह रचना युग निर्माण योजना के सौजन्य से प्रकाशित कर रहा हूँ .


देवियाँ देश की जाग जाएँ अगर


देवियाँ देश की जाग जाएँ अगर
युग स्वयं ही बदलता जायेगा
शक्तियां जागरण गीत गाये अगर
हर हृदय मचलता ही चला जायेगा

वीर संतान से कोख ख़ाली नहीं
गोद में कौन सी शक्ति पाली नहीं
जनानियाँ शक्ति को साध पाए अगर
शौर्य शिशुओ में बढ़ता चला जायेगा

मूर्ती पुरुषार्थ में है सदाचार की
पूर्ती श्रम से सहज साध्य अधिकार की
पत्नियाँ सादगी साध पायें अगर
पति स्वयं ही बदलता जायेगा

छोड़ दें नारियां यह गलत रूढ़ियाँ
तोड़ दें अंध विश्वास की बेड़ियाँ
नारियां दुष्प्रथाये मिटाए अगर
दंभ का दम निकालता चला जायेगा

धर्म का वास्तविक रूप हो सामने
धर्म गिरते हुओं को लगे थामने
भक्तियाँ भावना को सजा लें अगर
ज्ञान का दीप जलाता चला जायेगा

यह धरा स्वर्ग सी फिर संवरने लगे
स्वर्ग की रूप सज्जा उभरने लगे
देवियाँ दिव्य चिंतन जगाएं अगर
हर मनुज देव बनता चला जायेगा.


लेखिका - माया वर्मा
साभार - युग निर्माण योजना के सौजन्य से