18.9.08

शराबी कितने प्रकार के होते है ये भी जान ले

शराब पीने वाले को शराबी या दारुखोर कहा जाता है पर शायद किसी ने यह भी न सोचा होगा की शराबियो की कितने प्रकार की किस्म होती है . अब शराबी और दारुखोर के सन्दर्भ में अब जनाब आप अपनी धारणा बदल ले . ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने शराबियो की नौ किस्मे खोज निकाली है कि कितने प्रकार के दारुखोर या शराबी होते है . आपको विदित हो कि ब्रिटेन में प्रतिवर्ष में शराब से हुई बीमारियो से निपटने के लिए २.७ अरब पाउंड खर्च करना पड़ते है . शराब कि लत से छुटकारा दिलाने के लिए वहां एक अभियान भी चलाया जा रहा है . शराबियो को लेकर शोध किया गया और शराबियो की नौ किस्मे खोज निकली है जिनका विवरण निम्नानुसार है -



सामाजिक और मनोव्यज्ञानिक पक्षों का अध्ययन करने के बाद पाया गया की ब्रिटेन में महिलाये ३५ यूनिट प्रति सप्ताह और पुरूष ५० यूनिट प्रति सप्ताह शराब पीते है .

१- मध्यम वर्गीय महिलाये और पुरूष ख़ुद को शांत करने के लिए शराब पीते है .

२- इसे नौकरीपेशा लोग जिनकी उम्र ४५ से ५९ के बीच होती है और शराब उनकी जीवन शैली में शामिल होती है .

३-ऐसे लोग जो समय कटाने के लिए शराब पीते है .

४- ऐसे लोग जो अन्य लोगो से मुलाकात करने और बातचीत करने के लिए शराब का सहारा लेते है .

५-निम्न मध्यम वर्गीय लोग जो समूहों में शराब पीना पसंद करते है .

६- कुछ लोग अत्यधिक तनाव के कारण शराब पीते है .

७- तलाकशुदा लोग जो चिन्ताओ से मुक्ति पाने शराब का सेवन करते है .

८-शराबखानों (पब) में अधिक समय बिताने वाले लोग .

९- ऐसे लोग जो शराबखानों को अपना घर समझ लेते है .

भाई ये तो रही किस्म अब यह पता नही है उनमे से कौन किस प्रकार का है . कृपया बुरा न माने . क्षमाप्राथी हूँ ये तो कलम की एक दरकार है कि भाई इससे...... बच लो,

12 टिप्‍पणियां:

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

वाह क्या बात है भाई ....
क्या शोध है आपका...!!!!
कसम से मेरी तो उतर गई..?

श्यामल सुमन ने कहा…

भाई वाह। क्या बिषय चुना है आपने शोध-शिक्षार्थियों के लिए। बधाई।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com

नीरज गोस्वामी ने कहा…

महेंद्र जी बहुत जानकारी पूर्ण पोस्ट है ये आप की...शुक्रिया.
नीरज

श्रीकांत पाराशर ने कहा…

Mahendraji, jaankari bhi aur rochakta bhi, achha laga.

Anil Pusadkar ने कहा…

रोचक जानकारी दी आपने

Arvind Mishra ने कहा…

देशी विवरण भी तो दें !

Udan Tashtari ने कहा…

आज शाम ही समाचार में इस सर्वे को सुन रहा था. आप तो सबसे तेज वाला चैनल निकले. :)

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

Arvind ji
Abhi Deshi vivran ko tarash raha hun jaldi hi prastut karunga . daru safed or lal ke bare me jisaki vyavastha ab sarakaar ne gali gali kar di hai . sarakaar ko kya Tax to bharapoor mil raha hai.

seema gupta ने कहा…

"very interetsing information"

Regards

Satish Saxena ने कहा…

महेंद्र भाई !
शराब पीने वाला शायद ही कोई ऐसा हो जो अपने को शराबी कहे :-) . रोचक विषय लिया है आपने

Advocate Rashmi saurana ने कहा…

achhi jankari di hai aapne. aabhar.

डॉ .अनुराग ने कहा…

क्या शोध है आपका...!!!!