मै हूँ मच्छर जैसा आप सभी को मालूम है कि मै गलियो कूंचों या सीधे ये कहे कि मै सभी जगह का बेताज बादशाह हूँ . अभी तक नेट पर अपने तरह तरह की मेरे बारे में कविताएं व्यंग्य पढ़े पर मै आज आपको अपनी आवाज की गति के बारे में जानकारी दे रहा हूँ . मेटिंग के पहले आपको आपके कान के पास में मै और मेरी मादा (पत्नी) भुनुर भुनुर मधुररम गीत जो आपके कानो को अप्रिय लगते है ...... सुनाया करते है .
आप क्या भुनुर भुनुर गीत के बारे में जानते है असल में यह मच्छरों का प्रेम गीत है . जब मै और मेरी मादा एक साथ इकठ्ठे होते है तब हम दोनों मिलकर प्रेम गीत गाते है इसी को भुनुर भुनुर गीत कहते है . जब हम दोनों कुछ ही सेंटीमीटर की दूरी पर होते है तो एक दूसरे को पटाने के लिए कर्णप्रिय संगीत भुनुर भुनुर कर पैदा करते है और एक दूसरे से बातचीत करते है . यदि मै भुनुर भुनुर न करूँ तो रानी पटेगी कैसे ?
मेरी मैडम मच्छर के पंख फडफडाने से जितनी ध्वनि होती है उससे भी तेज गति की आवाज अपने कंठ से प्रेम विरह में पीड़ित होकर निकलती है . मेरी मैडम मच्छर एक सेकेण्ड में ४०० हर्टज की गति से आवाज निकालती है और मै एक सेकेण्ड में ६०० हर्ट्स की गति से आवाज निकालता हूँ . अब मेरे सुनने वाले अंगो में विशेष प्रकार के भाई लोगो ने यंत्र फिट कर दिए है और मेरी भुनुर भुनुर आवाज विशेष माइक्रोफोन से सुनी गई है .
अंत में दो टूक
यदि आप जल्दी जल्दी खाते है और इंतजार करते करते जल्दी उदास हो जाते है . हर काम के लिए सदा हडबडी करते है तो सावधान आपको हाई ब्लड प्रेसर या दिल का दौरा पड़ सकता है . अपनी आदतों में सुधार लाये और अपनी जीवन की दिनचर्या में परिवर्तन करे जो आपको रोगों से दवाओं से निजाद दिला सकती है .
हरी ॐ
11 टिप्पणियां:
बढ़िया जानकारी दी है। मुझे दिल के दौरे का कोई भय नहीं। धीरे धीरे रे मना धीरे सबकुछ ( या कुछ भी नहीं )मेरा प्रिय वाक्य है।
घुघूती बासूती
" wah, bhut sunder or upyogi jankari ke liye aabhar"
Regards
इन मच्छर महाराज से मुक्ति का उपाय भी बताते. :-)
bahut rochak aur upyogi jaankari hai
महेन्दर जी बहुत सुंदर बात बता दी आप ने धन्यवाद
सही लिखा। हरि ऒंम!
आप के यहाँ कम हों तो खबर करिएगा हमने इन के निर्यात की ऐजेंसी खोली है।
महेंद्र जी नमस्कार, बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है आपने।
क्या बात है भई !
आज तो टॉप गेयर
बहुत अच्छा|
रोचक अंदाज के साथ महत्त्वपूर्ण सीख ।
यहाँ मच्छर गाते नही है बिल्कुल खा जाते है । :)
एक टिप्पणी भेजें