जख्मो के फूल दिल की चादर पर बिछे है
ये तोहफे तुझसे मैंने मोहब्बत कर पाए है.
उनकी यादो का नशा दो चार दिन रहेगा
जब दिल से उतरेगा कोई दीवाना न होगा.
अब दुश्मनों से नहीं अब दोस्तों से गिला है
जो मिला था दोस्तों ने खंजर चला छीना है.
तेरी यादो के उजाले अब तेरे आलम में होंगे
तेरी बेवफाई के किस्से अब हर चर्चे में होंगे.
ये तोहफे तुझसे मैंने मोहब्बत कर पाए है.
उनकी यादो का नशा दो चार दिन रहेगा
जब दिल से उतरेगा कोई दीवाना न होगा.
अब दुश्मनों से नहीं अब दोस्तों से गिला है
जो मिला था दोस्तों ने खंजर चला छीना है.
तेरी यादो के उजाले अब तेरे आलम में होंगे
तेरी बेवफाई के किस्से अब हर चर्चे में होंगे.
9 टिप्पणियां:
जख्मो ने क्या कुछ नहीं किया है. सुन्दर रचना.आभार
AB AAGYE MISHARA JI APNE SAHI ROOP ME... YAHI TO KAATILAANA HAI... BAHOT KHUB LIKHA HAI AAPNE...
BADHAAYEE SWIKAAREN...
ARSH
बहुत ही सुंदर जखम है आप के. धन्यवाद
काश किसी के साथ ऐसा न हो!
तेरी यादो के उजाले अब तेरे आलम में होंगे
तेरी बेवफाई के किस्से अब हर चर्चे में होंगे. ..
बहुत खूब .
सुंदर रचना है ... बधाई।
बहुत ही अच्छी लगी मुझे आपकी ये रचना
मेरा अपना जहान
अब दुश्मनों से नहीं अब दोस्तों से गिला है
जो मिला था दोस्तों ने खंजर चला छीना है.
......... bahut hi achhi
zakhmon ke phool dil ki chadr par biche hain
ue tohfe tujhse maine mohabbat kar paye hain
kya khoob kaha aapne,mohabbat ke tohfe aise hi hote hain....sahej kar rakhne ke liye.
एक टिप्पणी भेजें