9.5.09

हम क्या करें गिला शिकवा आपसे ओ जानम

दर्द इस दिल में है ओठो पर मुस्कान रहती है
मेरी आरजू तेरी याद में..हर पल तड़फती है.

देखते ही आपको मेरे दिल में बहारे खिलती है
देखकर खुश आपको..दिल को ख़ुशी मिलती है.

मुद्द्त से तड़फ रहा था ये दिल प्यार के लिए
इस दिल ने हार कर कहा बहुत जी लिए सनम.

चोट इस दिल ने खाई अश्क इन आँखों ने बहाये
तेरी याद में जानम न जी पाए और न मर पाये.

हम क्या करें.. गिला शिकवा आपसे ओ जानम
इस दिल को तडफा लो.. पर प्रीत न होगी कम.

6 टिप्‍पणियां:

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

दर्द इस दिल में है ओठो पर मुस्कान रहती है
मेरी आरजू तेरी याद में..हर पल तड़फती है...
bahut khoob .

"अर्श" ने कहा…

khub likhaa hai aapne...


arsh

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बहुत खूब - जितनी तड़फ उतनी ज्यादा प्रीत!

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत बढिया ..

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

sachhe premi ke dil ki awaz

vandana gupta ने कहा…

bahut badhiya.