18.5.09

इस सचित्र पहेली का सही उत्तर है - यह टाइगर नहीं यह लाइगर है



चलते है अब थोडा लाइगर के बारे में जाना जाए.

आपने लायन देखा होगा और टाइगर भी देखा होगा लेकिन इन दोनों के सम्मिलित स्वरूप को एक साथ नहीं देखा होगा. लायन और टाइगर से पैदा हुई नई प्रजाति को लाइगर कहते है. लाइगर हमारे देश भारत में नहीं पाया जाता है. इनका वजूद जंगलो में बचा नहीं रह सकता है इसीलिए इन्हें संरक्षित क्षेत्रो में रखा जाता है. दुनिया के कई देशो के चिडियाँ घरो में लाइगर मौजूद है. बिल्ली प्रजाति के कई और अजूबे क्रॉसबीड दुनिया में है. श्री के.संखला की किताब टाइगर में एक ऐसे विशाल लेपर्ड का जिक्र किया गया है. लाइगर एक नर शेर और मादा बाघ के क्रॉसब्रीड से पैदा हुई संताने होती है. अभी तक की बिल्ली प्रजातियो में यह सबसे बड़ा है. लाइगर यदि अपने पिछले पैरो पर खडा होता है तो इसकी ऊंचाई १०-१२ फीट तक हो जाती है इनके विशाल शरीर का का कारण उनके जींस की असामान्यता होती है. हरक्यूलिस और सिंदबाद नाम के दो लाइगरो के नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है इनके वजन क्रमश ४५० किलोग्राम से ज्यादा और ४५० किलोग्राम थे. इनका प्रिय शौक पानी में तैरना होता है.


एक विशाल लाइगर का फोटो देखिये ऊंचाई १२ फीट से अधिक.

इस पहेली में दस ब्लागर्स भाई/बहिनों ने उत्तर दिए

कहीं कुत्ता तो नहीं ... हिमांशु

ये बाघ कुत्‍ते जैसा क्‍यों दिखाई दे रहा है
धारियां तो बाघ जैसी हैं.... अरे नहीं महेन्‍द्र जी आप बाघ के मुंह में जो आस्‍ट्रेलियाई कीड़ा है उसकी बात कर रहे हैं.
बहुत खूब
किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने किसके बारे में पूछा है
.
वैसे यह सवाल भी मैं खोटा सिद्ध कर सकता हूं क्‍योंकि मुझे पेड़ के पीछे भी कुछ दिखाई दे रहा है.:)

LION...... अर्श

http://dikshakidunia.blogspot.com/2009/04/blog-pos...लवली कुमारी

महेंद्र जी, मुझे तो यह सिंह नजर आ रहा है...... रवीन्द्र रंजन

बड़ा अजीब सा शेर है. जान नहीं है फिर भी गर्जना पर ... (P.N. Subramanian)

tiger डॉ.मनोज मिश्र

oon....shayad TIGER RAJNISH PARIHAR

Patrick the magnificent Liger at Shambala Preserve... Patrick the magnificent Liger at Shambala Preserve, an animal sanctuary in Acton, California.
सबसे पहले भाई समीर लाल जी "उड़नतश्तरी" ने सटीक और सही जबाब दिया और इस पहेली का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है.

Its a liger the hybrid offspring of a lion father ... (अभिषेक ओझा)

* इस सचित्र पहेली में दस ब्लागर्स भाई/बहिनों ने उत्तर दिए और सबसे पहले भाई समीर लाल जी "उड़नतश्तरी" ने सटीक और सही जबाब दिया और इस पहेली का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है और उसके उपरांत भाई अभिषेक ओझा जी ने इसे हाई ब्रीड श्रेणी का लाईगर बताया और पहेली का उपविजेता होने का सम्मान अर्जित किया है . विजेता साथियो को बहुत बहुत बधाई .
साथ ही इस पहेली में ब्लागर्स हिमांशुजी ,सिद्धार्थ जोशी जी ,.अर्श जी, लवली कुमारी जी,रवीन्द्र रंजन जी,पी एन. सुब्रमनियन जी, डॉ.मनोज मिश्र जी ,रजनीश परिहार जी ,अभिषेक ओझा जी......इस सचित्र पहेली में हिस्सेदारी कर सचित्र पहेली को और भी रोचक बना दिया वे भी सम्मान के पात्र है.

10 टिप्‍पणियां:

hem pandey ने कहा…

लाइगर के बारे में पहली बार जाना.

P.N. Subramanian ने कहा…

इस प्रकार के शंकर प्रजातियों के बारे में जानकारी तो थी लेकिन हमने कल्पना नहीं की थी की आप उनको यहाँ खींच लायेंगे. बढ़िया रहा. आभार..

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत ज्ञानवर्धक पहेली!

सभी प्रतिभागियों को बधाई.

संगीता पुरी ने कहा…

पहली बार लाइगर के बारे में जाना .. बहुत बहुत धन्‍यवाद .. विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई।

Arvind Mishra ने कहा…

अच्छी जानकारी दी आपने

Himanshu Pandey ने कहा…

लाइगर ! सुना ही नहीं था ।
जानकारी का आभार ।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

pta to tha pr ....

Science Bloggers Association ने कहा…

VIJETAON ko BADHAYI.

-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Archana Chaoji ने कहा…

नाम ही पहली बार सुना ,रोचक जानकारी ,धन्यवाद ।

PREETI BARTHWAL ने कहा…

लाइगर के बारे में पहली बार पढ़ा है। धन्यवाद महेंद्रजी।