लोगबाग अब इस भीषण बारिश से बेहाल और हलाकान हो चुके है . कुंआर के महीने में अचानक तेज बारिश के कारण लोगो की जीवन की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई है . जगह जगह सड़को पर गड्डे हो गए है और बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है . गरीब लोगो के घर मकान भी गिर गए है और खाने पीने के लाले पड़ गए है यह सब देखकर दुःख भी होता है पर ईश्वर के आगे अपनी क्या बिसात है . मौसम के कारण फ्लाईट बंद है . फेक्टरियों में पानी घुस गया है और उत्पादन कार्य प्रभावित हो गए है . खबर है की अधिक बारिश होने के कारण अभी अभी की होशंगाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है . नर्मदा उफान पर है . भगवान ने पेयजल की समस्या का निराकरण तो कर दिया है पर इस अधिक बारिश के कारण खेती तो सुधर गई है पर खेती में किसानो को लगभग ३० प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ सकता है सोयाबीन और दलहन की फसलो की नुकसान पहुँचने की अधिक संभावना आंकी गई है. चलिए अब बरसात पर एक रचना ....
रिमझिम बरसती बरसात देखकर
खेलने आ गए बच्चे सड़को पर
बता बरसते पानी तेरा क्या है इरादा
क्या घर मेरा तू गिराकर थमेगा
कड़कती हुई बिजली बरसता हुआ पानी
कम्बल से लिपटी तब तड़फती जवानी
बहता जो देखा हमने बारिश का पानी
याद आ गया बचपन और कागज की कश्ती
पड़ी जब चेहरे पर बारिश की बूंदे
सुकून दिया गजब का उस एहसास ने
बागो में खुश हो मोरनी जो नाची
तो समझ गए आज खुदा बरसायेगा पानी
हद हो चुकी अब तो थम जा ऐ बारिश
डूब गया सारा मै ही बचा हूँ.
00000
खेलने आ गए बच्चे सड़को पर
बता बरसते पानी तेरा क्या है इरादा
क्या घर मेरा तू गिराकर थमेगा
कड़कती हुई बिजली बरसता हुआ पानी
कम्बल से लिपटी तब तड़फती जवानी
बहता जो देखा हमने बारिश का पानी
याद आ गया बचपन और कागज की कश्ती
पड़ी जब चेहरे पर बारिश की बूंदे
सुकून दिया गजब का उस एहसास ने
बागो में खुश हो मोरनी जो नाची
तो समझ गए आज खुदा बरसायेगा पानी
हद हो चुकी अब तो थम जा ऐ बारिश
डूब गया सारा मै ही बचा हूँ.
00000
16 टिप्पणियां:
hamesha ki tarah acchi post...
ye to samayaik hone ke karan aur bhi acchi lagi...
"कम्बल से लिपटी तब तड़फती जवानी
बहता जो देखा हमने बारिश का पानी"
ye line bahut door tak jaati hai...
aur lagta hai aaie bhi bahut door se hai.
बताईये..इतनी बारिश.
बारिश की रचना पसंद आई.
सुन्दर चित्रण
---
Tech Prevue: तकनीक दृष्टा
UPAR WALA HAI HAZOOR JO DEGA CHHAPAR FAD KE DEGA...
ARSH
baarish ka chitran achcha kiya hai aapne..... dhanyawaad......
"सरकारी स्तर पर आगामी सूखे की स्थिति को भांपते हुए सूखे से निपटने के लिए कार्ययोजना फ़ाइले बनाई गई पर(मित्र के व्यंग्य चित्रों के अनुसार} अचानक इन्द्र देवता ने फाइल गीली कर दी है. अब बाढ़ राहतो की फ़ाइले बने जा रही है ."
बहुत रोचक पोस्ट. मज़ा आ गया पढ़ कर.
बारिश का लेखा जोखा..खूब उकेरा आपने
बचपन की यादों को भी जाते जाते छेड़ा आपने..
कहते है ना जब भगवन देता है तो छपर फ़ाड कर देता है.... फ़िर
लेकिन उन लोगो का ख्याल आता है जो एक चदर को छत पर ओड कर रात बिताते है, उन गरीबो का जिन्हे इन दिनो मजदुरी नही मिलती होगी... तो वो खाते क्या होंगे ? है राम इतना बरसा कि सब खुश हो
धन्यवाद
लेखनी प्रभावित करती है.
बेहद ख़ूबसूरत रचना! बहुत ही सुंदर रूप से आपने प्रस्तुत किया है! क्या अभी भी बारीश हो रही है या राहत मिली है बारीश से? मुझे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता बारीश का मौसम पर थोड़ी बहुत बारीश हो तो ठीक है और जब लगातार मुसलाधार बारीश होती है तो सोचती हूँ कब रुकेगी आखिर ये बारीश?
बारिश की सुन्दर चित्रण!!!
धन्यवाद!!!
बारिश का बहुत सुन्दर चित्रण किया है सामयिक रचना के लिये बधाई
प्रकृति के हम सब आधीन है।कोई कवि आँख उसे निरख सकता है। आपका वृतान्त और आपकी कविता दोनो अच्छी लगी- अक्षर जब शब्द बनते हैं
arey aapne abhi kuch naya nahi likha?
कुछ स्थान अब भी पानी चाहते हैं. शायद इन्द्र देवता के दरबार में भी पार्शलटी चलती है.
achha laga.
एक टिप्पणी भेजें