15.10.09

चिराग रोशनी का ...


कोई हवा का झोंका...कहीं बुझा न जाए
हिफाजत करता हूँ मै अपने इन हाथो से.

***

हमने चिराग बहुत से जलाए इन हाथो से
पर उजाला न हो सका अधियारे दिल में.

***

घर में उजाला जिन चिरागों ने किया था
उन चिरागों ने ही अपना घर जला डाला.

***

जिन चिरागों को....अपने लहू से जलाया
अब बुझने लगे उनकी सूख गई है बाती

***

तुम्हारे वगैर हमें पसंद नहीं है अधियारे
मेरे लिए ये रोशनी तुम लौटकर आ जाओ
अधियारे दिल में तुम उजाला फैला जाओ.

***

8 टिप्‍पणियां:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

अच्छे हैं!

Arshia Ali ने कहा…

छुटटे शेर भी बहुत प्यारे सहेते हैं आपने।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
----------
डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ

विनोद कुमार पांडेय ने कहा…

hame to bahut achcha laga..jarur roshani hogi..dhanywaad sundar bhav ke liye

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर जी. धन्यवाद

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

वाह बहुत ही लाजवाब. आपको दीपावली की शुभकामनाएं।

रामराम.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत बढिया!!

दर्पण साह ने कहा…

chiragon ki ye ladi wo bhi diwali main?
Bahut khoob !!

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

दीप की स्वर्णिम आभा
आपके भाग्य की और कर्म
की द्विआभा.....
युग की सफ़लता की
त्रिवेणी
आपके जीवन से ही आरम्भ हो
मंगल कामना के साथ