आज मै बहुत खुश हूँ इसका कारण यह है कि जब भी नया वर्ष आता है तो नववर्ष के साथ साथ मै अपना जन्मदिन भी मनाता हूँ तो मेरी ख़ुशी दूनी बढ़ जाती है और मै नववर्ष के साथ आज से मै जीवन के ५३ वर्ष पूर्ण कर ५४ वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूँ . . आज मेरा जन्मदिन है . बचपन में माता-पिता की उपस्थिति में मेरा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था . सभी मुझे जन्मदिन के साथ नए वर्ष की शुभकामना और बधाई देते थे . जन्मदिन के अवसर पर रामायण पाठ होता था . यह सिलसिला माता पिता के जीवित रहते तक काफी लम्बे अरसे तक चला . समय बदलने के साथ साथ अब परिवार की नैतिक - जिम्मेदारी मेरे कंधो पर है .
अब तो खुद का जन्मदिन उत्सव मनाने की अपेक्षा अब बाल गोपालो का जन्मदिन उत्सव मनाने में असीम प्रसन्नता का अनुभव होता है . सीढी दर सीढी जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे जीवन में तमाम अनुभव होते है . मेरी समझ से जीवन में आप जितना सीखेंगे आपको उतने अधिक अनुभव प्राप्त होंगे . जीवन में सीखने और कुछ नया कर गुजरने के लिए उम्र पर कोई पाबन्दी नहीं होती है .
आप जितना सीखेंगे आप उतना सुखी और प्रसन्नचित्त रहेंगे ऐसा मेरा मानना है . आज नव वर्ष के शुभ आगमन पर आप सभी ब्लागर भाई बहिनों को मेरी और से हार्दिक बधाई और ढेरो शुभकामनाये . आपका जीवन मंगलमय हो और आपके जीवन में सुख सम्रद्धि आये .
महेन्द्र मिश्र
जबलपुर.
11 टिप्पणियां:
सीखने की इच्छा और क्षमता ही मनुष्य को जीवित रखती हैं। जिस दिन सीखना बंद, इस दुनिया से वास्तविक लेन–देन बंद। एकाउंट क्लोज। अच्छा लिखते हैं। नववर्ष की शुभकामनायें। – डॉ. मोहनलाल गुप्ता
जन्मदिन और नव वर्ष पर बहुत शुभकामनायें ...!!
आपके और आपके परिवार वालों के लिए नववर्ष मंगलमय हो !
आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
regards
आप को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई ....
आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए
आपको जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
वहाँ होते तो आज महफिल बैठाई जाती इसके आयोजन के लिए.
खैर, आप मनाईये और हमारी मिठाई ड्यू रही.
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
अरे वाह !
क्या बात है, जन्म दिन हो तो ऐसा जिसे दुनिया मनाये।
आपको और आपके सारे परिवार को आने वाला समय सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करे।
pandit ji, janm din ki badhai, naye saal kee bhi. isee tarah jablpur ka naam raushan karate rahe.
बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको भी मिश्र जी !
बहुत शुभकामनाएं मिश्रजी, नये साल की घणी रामराम.
रामराम.
आपको जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ
एक टिप्पणी भेजें