एक ख़बर के मुताबिक स्तनधारी उड़ने वाली गिलहरी (पंख बिलाब) उमरिया जिले में लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है . बांधवगढ़ के दक्षिण में मैकल पठार के जंगलो में इस स्तनधारी दुर्लभ गिलहरी को देखने के लिए भारी संख्या में पक्षी प्रेमी जा रहे है . यह चमगादड़ की माफिक उड़ती है . वन्य जीव प्रेमियो के अनुसार यह दुर्लभ पक्षी सिर्फ़ मध्यभारत में पाया जाता है . देशभर में उड़ने वाले स्तनधारी पक्षियो की संख्या कम है . डिन्डोरी और उमरिया में इनकी मौजूदगी से सभी उत्साहित है . गिलहरी जैसे आकार का यह पक्षी चमगादड़ जैसे पंख लिए हुए है और इसे पंखविलाब भी कहा जाता है . .
यह सूर्यास्त के समय हलकी रोशनी हो तब निकलती है . दिन और रात में यह पेडो की डाली पर छिपाकर बैठी रहती है . एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़कर जाती है . इसके तेज नुकीले दंत शिकार में मदद करते है . वन्यजीव विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि यह उत्तर भारत में दूसरी प्रजाति है . जबलपुर के जूलाजी म्युजिंयम में इसकी प्रतिकृति (अवशेष) मौजूद है . देखने में सुंदर यह उड़ने वाली गिलहरी १५०० फीट तक उडान भर सकती है . मध्यप्रदेश में यह प्रजाति बालाघाट और बांधवगढ़ में पाई जाती है .
फोटो अखबार से साभार-
.
11 टिप्पणियां:
यह चमगादड़ की प्रजाती तो नहीं है ?
arvind ji
yah chamagad prajati ki nahi hai .jeev expert declare kar rahe hai .
Aaj to naheen kal check kartaa hoon !
धन्यवाद
चमगादड जैसा ही लगता है,
अजूबा!!
"very strange and amezing" thanks for sharing.
Regards
मेरे को तो ये कोई चमगादड़ की प्रजाति सी लगती है। सही कह रहे हैं आप जरूर ही ये लोगों को आकर्षित कर रही होगी।
जैसा कि आपने कहा कि यह चमगादड़ है इस सम्बन्ध में इन सभी के विचार और जान ले.
यह अपने आप में दुर्लभ पक्षी है इसकी उमरिया पिपरिया में कम उपस्थति है . यह स्तनधारी
पक्षी सर सेन्ट्रल इंडिया में मिलता है .
डाक्टर- कैलाश चंद्रा
डायरेक्टर जूलाजिकल सर्वे आफ इंडिया
इस तरह के पक्षी इन दिनों उमरिया और आसपास के जंगलो में देखने को मिल रहे है .
इसे देखने लोग भरी संख्या में टूट रहे है
राजीव शर्मा
सीईओ जिला पंचायत उमरिया
उड़ने वाली गिलहरी अपने आप में अदभुत है
महम्मद खालिक
वन्य जीव विशेषग्य भोपाल
अरविन्द मिश्रा जी इन लोगो से संपर्क कर अधिक सटीक जानकारी मिल सकती है .
जहाँ तक मै समझता हूँ कि भ्रान्ति कम हो गई होगी .
बहुत खूब। इसके बारे में सुना तो बहुत कुछ है, पर फोटो पहली बार देख रहा हूं। शुक्रिया।
मैंने तो पहली बार ही देखा ..दुनिया अजीबो गरीब है :)
एक टिप्पणी भेजें