एक रईस मोटी काली एक सौन्दर्य विशेषज्ञ के पास यह पूछने गई कि उसे किस रंग का कपडा पहिनना चाहिए जिससे वह सुंदर और आकर्षक लगे .
सौन्दर्य विशेषज्ञ ने उसे सलाह दी देखिये श्रीमती जी भगवान ने गाने वाली चिडिया बनाई तो उसे कई रंग दिए. तितली को भी भगवान ने रंगबिरंगा बनाया पर भगवान ने हथिनी को सिर्फ़ एक ही रंग दिया है .
..........
कंजूस बाप ने अपने बेटे को एक चश्मा लाकर दिया . एक दिन बेटा कुर्सी पर चश्मा लगाये हुए बैठकर कुछ सोच रहा था .
बाप ने आवाज दी बेटा तुम क्या कर रहे हो क्या पढ़ाई कर रहे हो .
बेटा - नही पापाजी
बाप - फ़िर क्या तुम लिख रहे हो ?
बेटा - नही पापाजी
बाप - (गुस्से से) फ़िर अपना चश्मा उतार क्यो नही देता फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.
..........
लेखक - दस साल लिखते रहने के बाद मुझे यह पता चला की मुझमे साहित्यसृजन की प्रतिभा बिल्कुल भी नही है.
मित्र - तो तुमने लिखना छोड़ दिया ?
लेखक - नही नही तब तक तो मै काफी प्रसिद्द हो चुका था.
.........
एक उपन्यासकार ने कहा "आखिरकार मैंने एक ऐसी चीज लिख ली है जिसे हर पत्रिका स्वीकार कर लेगी"
क्या है वह ? उसके मित्र ने पूछा
लेखक - "एक वर्ष के चंदे का चैक"
........
12 टिप्पणियां:
लेखक - नही नही तब तक तो मै काफी प्रसिद्द हो चुका था.
------
वाह! जबरदस्त!
महेंद्र जी, लेखक वाला अच्छा रहा।
मज़ा आ गया. लेखक की प्रसिद्धि जोरदार रही. आभार.
बहोत ही खुबसूरत लिखा है आपने बेहद उम्दा ... ढेरो बधाई स्वीकारें....
अर्श
sundar aur saarthak...
SHUBH KAAMANAEN
EK BEHATREEN POST
अच्छे चुटकुले हैं।
मज़ेदार
बहुत खुब मजेदार.
धन्यवाद
मेरे प्रसिद्ध होने से पहले ही.. यह भेद खोल दिया ?
वह भी बिना चश्मा लगाये.. हद है !
बहुत खुब मजेदार.
ha ha ha
regards
एक टिप्पणी भेजें