30.12.08

ओह : ब्लागिंग का नशा : दो वर्ष कट गए पता ही नही चला

इस तरह से मंजिले मकसद तक पहुंचे है
काँटों भरी राह को हमसफ़र समझा है.


एक समय अखबारों में पढ़ा था कि इंटरनेट पर ब्लाक्स के माध्यम से आप अपने विचार स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त कर सकते है . घर में लगे नेट का फायदा उठाया और स्वयं का ब्लॉग बनाने में जुट गया आखिरकार भारी जद्दोजहद के बाद ब्लॉग बना लिया . मेरे परिजन प्रकाशक थे . सैकडो लाखो किताबे प्रकाशित होती थी . बचपन से लेखन की प्रेरणा मुझे अपने परिवारवालों से मिली है. लिखने का शौकीन मै बचपन से रहा हूँ . अखबारों में लेख कहानी आदि सामायिक समस्या पर अपने विचार रखता रहता था उसके पश्चात मध्यप्रदेश जनहित संरक्षण समिति का संयोजक होने के नाते अखबारों में जमकर विज्ञप्ति बाजी की . विज्ञप्ति बाजी का काम भी आखिरकार बोरियत भरा लगा उससे भी उब गया .

इंटरनेट पर अपना ब्लॉग क्या बना लिया जैसे डूबते को एक तिनके की रोशनी दिखाई दे गई हो. सबसे पहले समयचक्र ब्लॉग बनाया . सबसे पहले मेरे ब्लॉग पर उड़नतश्तरी और उन्मुक्त जी आए और उन्होंने ब्लॉग हिन्दी में लिखने के लिए मेरी हौसलाफजाई की उसके बाद से मै निरंतर हिन्दी भाषा में निस्वार्थ भावः से इस भावना के साथ कि ब्लागलेखन को मुझे व्यवसाय नही बनाना है और न ही ब्लॉग के माध्यम से कोई कमाई करना है. ईश्वर ने मुझे जीवन यापन करने हेतु काफी कुछ दिया है बस उद्देश्य यह कि हिन्दी भाषा का परचम सारी दुनिया में लहराए . सारी दुनिया के लोग हिन्दी भाषा पढ़े और हमारी भाषा का स्थान सर्वोपरि हो . करीब पॉँच हजार लोग हिन्दी भाषा में ब्लॉग लेखन कर रहे है जोकि विश्व में काफी रूचि चाव के साथ पढ़े जाते है .

ब्लॉग लेखन के दो वर्ष पूरे होने के दौरान मैंने अनुभव किया कि ब्लाक्स एक दूसरे को जानने और एक दूसरे के विचारो को जाने के अच्छा माध्यम है . दो वर्षो के दौरान मेरी अनेको ब्लागरो से टेलीफोनिक बात हुई और कई ब्लागरो से मेल मुलाकात भी हुई . कई ब्लागरो से भाई चारा सम्बन्ध भी स्थापित हुए . भाई समीर लाल "उड़नतश्तरी", ज्ञानदत्त जी पांडे, राज भाटिया जी , दीपक भारतदीप जी, अरविन्द मिश्रा जी, रंजू जी, जाकिरअली रजनीश जी, विवेक सिग जी, पी.एन सुब्रमनियम जी, नीरज गोस्वामी, सुनीता शानू जी, कुमार धीरज जी, डाक्टर अनुराग जी, दिनेशराय जी द्विवेदी, परमजीतसिह बाली जी, स्मार्ट इंडियन, नीतेश राज जी, अनिल पुसादकर जी, भाई संजीव तिवारी जी, डाक्टर अमर कुमार जी, सीमा गुप्ता जी, प्रीती वर्थवाल जी, भाई प्रेमेन्द्र प्रताप सिह जी, अभिषेक ओझा जी, कुश जी ,रतन सिह शेखावत, मोनिका दुबे जी (भट्ट),मनुज मेहता जी , धीरु सिह जी, महक, अजय कुमार झा, विनय जी , अर्श जी, संगीतापुरी जी, अशोक "मधुप" जी , योगेन्द्र मौदगिल जी, प्रदीप मनोरिया जी, विष्णु बैरागी जी, अमित जी, सचिन मिश्रा जी, सुनीता शानू जी, रचना जी, राहुल सिद्धार्थ जी, शोभा जी, रंजना (रंजू )भाटिया जी, डाक्टर भावना जी, आशा जोगलेकर जी, रश्मि प्रभा जी, नारद मुनि जी, डाक्टर उदय मणि कौशिक जी, श्रद्धा जैन जी, जितेन्द्र भगत जी, मकरंद जी, एस.बी. सिह ,मानविंदर जी, पारुल जी, डाक्टर चन्द्र कुमार जी जैन जी, घुघूती बासूती जी ,अनूप शुक्ला जी और जबलपुर शहर के स्थानीय ब्लॉगर भाई विजय तिवारी "किसलय" जी, भाई सुशांत दुबे 'लाल और बबाल " जी, राजेश कुमार दुबे जी "डूबेजी",भाई पंकज स्वामी जी "गुलुस" आदि ब्लॉगर समय समय पर मेरे ब्लॉग पर आकर टीप /अभिव्यक्ति प्रदान कर मेरा मानसिक मनोबल बढाते रहते है जिसके फलस्वरूप ब्लॉग लेखन में मेरी निरंतर रूचि बढ़ती ही गई है.

नौकरी के उपरांत मुझे जो समय मिलता है उसका मै भरपूर उपयोग ब्लॉग लेखन में कर लेता हूँ . बर्तमान में मै "समयचक्र" "निरंतर" और प्रहार लिख रहा हूँ और भरसक प्रयास करता हूँ कि अच्छी कविताये, सामायिक लेख, व्यंग्य आदि इन ब्लागों के माध्यम से प्रस्तुत करूँ . ब्लॉग लेखन के दो वर्ष पूर्ण होने पर मै आप सभी का आभारी हूँ कि आपकी उत्साहवर्धक अभिव्यक्ति/विचारो से/ टीप से निरंतर ब्लॉग लेखन में मेरा मानसिक संबल बना रहा है जिसके फलस्वरुप मै दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर सका हूँ जिस हेतु आप सभी धन्यवाद् के पात्र है और मै आप अभी का आभारी हूँ और आप सभी से अपेक्षा करता हूँ कि भविष्य में भी आप सभी इसी तरह से उतासहवर्धन और अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते रहेंगे. ब्लागजगत से जो प्यार और सहयोग मुझे मिला है उसे द्रष्टिगत रखकर मै यही कहना चाहूँगा

जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवाय जाना कहाँ
तुम मुझको आवाज दो
हम है यहाँ हम है यहाँ



नववर्ष की हार्दिक शुभकामना और ढेरो बधाई और आने वाला वर्ष आपके जीवन में खुशियाँ बरसाए . आपका जीवन वैभवपूर्ण रहे और सुख सम्रद्धि लाये.

महेंद्र मिश्राजबलपुर.

32 टिप्‍पणियां:

कंचन सिंह चौहान ने कहा…

badhai....!

Vinay ने कहा…

नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

sarita argarey ने कहा…

आपका ब्लाग लेखन नर्मदा की कलकल धारा की तरह अनवरत जारी रहे । बधाई ।

Arvind Mishra ने कहा…

वाह भाई महेंद्र जी आपके जानने पहचानने वालों का दायरा बहुत बड़ा है जिसमें यह खाकसार भी शामिल है ! आप एक समर्पित ब्लॉगर हैं यह अहसास अपनें में बड़ा ही सुखद है .आपको नए वर्ष की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं !

Rahul Rathore ने कहा…

जानकर बढ़िया लगा कि आपको ब्लोगिंग से कितना लगाव है ! मैं अभी बिल्कुल नया हूँ ! आप जैसे मझे हुए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन तथा सहयोग बना रहे तो मैं भी अपने को किसी दिन एक जिम्मेदार ब्लॉगर कह सकूगा! नववर्ष मुवारक हो !

उन्मुक्त ने कहा…

दो साल पूरे करने की बधाई। पढ़ कर अच्छा लगा कि इसमें कुछ मेरा भी योगदान है।

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बधाई जी। वास्तव में बहुत अच्छे और रोचक चरित्र हैं हिन्दी ब्लॉगरी में।

dpkraj ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
dpkraj ने कहा…

आपको ढेर सारी बधाई। आप न केवल स्वयं बेहतर लिखते हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।
दीपक भारतदीप

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

२००९ के आगामी नव वर्ष मेँ
सुख शाँति मिले ये शुभ कामना है --
२ वर्ष की उपलब्धि पर
बधाई व शुभेच्छा भी शामिल हैँ
- लावण्या

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

dhanyawad mishra ji aapko bhi nav varsh ki hardik shubhkaamnayein. main aapse baat karne ke liye utsuk hun. apka swagat hai. dhanyawad. swapn

"अर्श" ने कहा…

बहोत खूब लिखा है आपने ढेरो बधाई साथ में आपको और आपके पुरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!
साल के आखिरी ग़ज़ल पे आपकी दाद चाहूँगा अगर पसंद आए ...

राज भाटिय़ा ने कहा…

नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ!आप का लेख बहुत पसंद आया, मुझे लगता है हम सब का कुछ ऎसा ही हाल है.
धन्यवाद

pritima vats ने कहा…

बहुत अच्छा लेख है। सच में ब्लाग पढ़ने बैठो तो समय का ध्यान हीं नहीं रह जाता है।

नववर्ष मंगलमय हो।

सचिन मिश्रा ने कहा…

badhai ho badhai.

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

ब्लॉग की दुनिया मे दो साल जी लेने पर हार्दिक शुभकामनायें . निरंतर आपकी लेखनी चलती रहे नए नए आपके विचार हम लोगो के पास आते रहे ,आप जैसो की निरंतरता हम जैसो को प्रेरणा देती रहती है आपका एक प्रशंसक आपका धीरू

नीरज गोस्वामी ने कहा…

नव वर्ष की आप और आपके समस्त परिवार को शुभकामनाएं....
नीरज

seema gupta ने कहा…

"नव वर्ष २००९ - आप सभी ब्लॉग परिवार और समस्त देश वासियों के परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं "

Unknown ने कहा…

Hearty wishes on New Year, May GOD keep us in high spirits so that we can keep blogging and cherishing moments together with this ever increasing family of ours.

- Naveen Sharma

संजय बेंगाणी ने कहा…

दो साला सफर की बधाई व शुभकामनाएं.

L.Goswami ने कहा…

do sal pura karne par bahut badhai aur shubhkamnayen.

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

आपको एवं आपके समस्त मित्र/अमित्र इत्यादी सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.
ईश्वर से कामना करता हूं कि इस नूतन वर्ष में आप सबके जीवन में खुशियों का संचार हो ओर सब लोग एक सुदृड राष्ट्र एवं समाज के निर्माण मे अपनी महती भूमिका का भली भांती निर्वहण कर सकें.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

आपको आने वाले २००९ साल की हार्दिक शुभकामनाये ! इस उम्मीद के साथ कि नया साल ढेरो खुशिया,सुख, समृद्धि और उत्साह लाये !

Alpana Verma ने कहा…

दो साला सफर की बधाई -
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.

BrijmohanShrivastava ने कहा…

नव वर्ष के आगमन पर मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार कर अनुग्रहीत करें /

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

मैं अपना नाम खुद ही लिख लेता हूं


वैसे हमारा चारा संबंध रहा ही नहीं

नारा संबंध रहा है कभी कभी।

RADHIKA ने कहा…

ब्लॉग को दो वर्ष पूर्ण होने की ,और नव वर्ष की बधाई

daanish ने कहा…

N A V
V A R S H
2 0 0 9
K I
S H U B H
K A A M N A A Y E I

---MUFLIS---

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

महेंद्र भाई
नमस्कार
आपके ब्लागिंग भरे दोसालाना सफर की बधाई, वाकई यह एक ऐसा नशा है, जिसमें दुनिया के हर कौने वाले आपकी खुराक की व्यवस्था करते रहते हैं.
भाई आपने तो सही में दिखा दिया कि "वसुधैव कुटुम्बकं" की धारणा ब्लॉग के मार्फ़त भी सिद्ध कि जा सकती है
नए साल के आने पर हम आपको एक साथ तीन-तीन बधाईयाँ देना चाहते हैं :-
१)- ब्लागिंग के दो वर्ष पूरे होने की.

२)- नूतन वर्ष-२००९ के शुभागवन पर (ईश्वर आपको यश, सुख-समृद्धि और सपरिवार खुशहाली दे )

३)- ०१ जनवरी २००९ आपके जन्मदिन पर ईश्वर आपको स्वस्थ्य, आनंदमयी दीर्घायु प्रदान करे.

आपका
- विजय

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

कुछ रहे वही दर्द के काफिले साथ
कुछ रहा आप सब का स्‍नेह भरा साथ
पलकें झपकीं तो देखा...
बिछड़ गया था इक और बरस का साथ...

नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

blog pr aane k liye sukriya...

सुनीता शानू ने कहा…

नववर्ष की आप सभी को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाऐं.

महेंद्र मिश्र.... ने कहा…

आप सभी ब्लॉगर भाई बहिनों का मै अत्यन्त ही आभारी हूँ और पोस्ट के सन्दर्भ में अपने सरगर्वित विचार / टीप प्रेषित कर नववर्ष की शुभकामना संदेश प्रेषित किए यह मेरा सौभाग्य है कि आप सभी का मुझे निरंतर स्नेह और प्यार मिल रहा है जिसके फलस्वरूप में ब्लॉग जगत में दो साल का सफर तय कर सका हूँ .कृपया आप सभी स्नेहिल जन इसी तरह भविष्य में अपना सहयोग और अविरल स्नेह प्रदान करते रहेंगे. पुनः आप सभी को नूतन वर्ष कि ढेरो हार्दिक शुभकामना .
महेंद्र मिश्रा
जबलपुर.