23.2.09
महाशिवरात्री पर्व की हार्दिक शुभकामना : जहाँ भोलेनाथ के दर्शन को जाते है वानर
रायसेन में ऐतिहासिक दुर्ग में एक गुफा मन्दिर है जहाँ बड़ी संख्या में शिवाजी के भक्तगण दर्शन करने पहुंचते है. खास बात यह जब भी भक्तगण शिवाजी के गुफा मदिर जाते है तो उन्हें मन्दिर में वानर बड़ी संख्या में देखने को मिलते है . पूजा के समय में वानरों की सेना भक्तगणों का साथ देते है . खास बात यह है की वानरों की नजर पूजा में चढाई जाने वाली सामग्री पर रहती है परन्तु जब भक्तगणों द्वारा वानरों को प्रसाद दिया जाता है तबही ये बन्दर प्रसाद स्वीकार करते है और यह बंदरो की सेना कभी भी भक्तगणों का परेशान नही करते है.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधी पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बंधनात मृत्योमुक्षीय मामतात
सभी ब्लॉगर भाई बहिनों को महाशिवरात्री पर्व की हार्दिक शुभकामना.
ॐ शिवजी सदा सहाय करे.
ॐ नमो शिवाय
बमबम भोलेनाथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
9 टिप्पणियां:
" बहुत सुंदर और मनभावन दर्शन हुए आज भोले बाबा के....आभार...महाशिवरात्री पर्व पर आपको भी हार्दिक शुभकामनाए "
Regards
नयी जानकारी के लिए आभार।
आपको भी पुण्य दिवस की शुभकामनाएं ।
सुंदर जानकारी दी है आपने
बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.
शिवरात्रि की बहुत बहुत बधाई..
शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
आपको भी शिवरात्रि की शुभकामनाएं.....!!
साक्षात शिव के दर्शन इतने रूपों मे . आपको साधुबाद
नवीन जानकारी हेतु आभार........महाशिवरात्रि पर्व की आपको भी हार्दिक शुभकामनाऎं.......
एक टिप्पणी भेजें