00000
महाताऊ श्री एक बार निमंत्रण में ताउजी के यहाँ खाना खाने गए . महाताउश्री ने जो खाना खाना शुरू किया तो खाते चले गए और देखते ही देखते २० रोटी खा गए . ताउजी यह सब देखकर हैरत में पड़ गए सोचने लगे यदि इसी तरह से मेहमान महोदय खाना खाते रहे तो मेरा भटरा बैठ जायेगा . यह सोचकर ताउजी खिसिया गए और बोले यार तुम तो खाते ही चले जा रहे हो खाने के दौरान क्या आप पानी वगैरा नहीं लेते ?
ताऊ महाश्री - पीता हूँ मगर आधा खाना खाने के बाद.
०००००
एक साहब ने एक पेटू पंडित को खाना खाने का निमंत्रण दिया था . पंडितजी ने भरपेट खाना खाया और अपनी तौंद पर हाथ फेरते हुए - "बस भर गई है"
साहब ने मलाई की एक प्लेट और पंडित जी के सामने रख दी - पंडित जी ने मलाई की प्लेट भी साफ़ कर दी . वाही पास में खड़े होकर ताउजी यह सब देख रहे थे उनसे रहा न गया बोले - पंडितजी अभी तो आप कह रहे थे की "बस भर गई है" फिर मलाई की प्लेट आपने कैसे साफ़ कर दी .
पंडित जी बोले - जजमान बस तो भर गई थी पर कंडेक्टर की सीट खाली थी .
०००००
एक ब्लॉगर दूसरे ब्लॉगर से - दस साल से ब्लॉग लिखने के बाद मुझे बाद में पता चला की मुझमे सृजन शीलता की प्रतिभा बिलकुल भी नहीं है .
दूसरा मित्र ब्लॉगर - तो तुमने आखिर ब्लॉग लिखना क्यों बंद कर दिया ?
ब्लॉगर - नहीं ब्लॉग लिखना बंद करने से पहले मै काफी प्रसिद्द हो गया था .....है हे हेए .
०००००
19 टिप्पणियां:
haa haa haa bahut khoob
Khub Hasaya..bahut badhiya
badhayi...aise hi sabkohasate rahiye ...
मजेदार प्रस्तुति।
हा हा हा!! सही है..
मजे दार जी
चुट की पुट पुट
पसंद आई।
वाह-वाह-वाह-वाह
वाह-वाह-वाह-वाह बहुत खुब
सिसकती हुई ज़िन्दगी में हंसी की इक बूँद भी बहुत है...बहुत बहुत धन्यवाद. जारी रहें.
--
आप हैं उल्टा तीर के लेखक / लेखिका? और भी बहुत कुछ...विजिट करें अभी- [उल्टा तीर] please visit: ultateer.blogspot.com/
:)
ब्लॉगर - नहीं ब्लॉग लिखना बंद करने से पहले मै काफी प्रसिद्द हो गया था .....है हे हेए .
......wah wa !!
sahi hai...
मजेदार ................. प्रस्तुति
वाह वाह! बहुत बढ़िया! इतना मज़ेदार लगा की हँसते हँसते पेट में दर्द हो गया!
जय हो ताऊ/महाताऊओं की, महंगाई का कारण समझ आगया.:)
रामराम.
कभी कभी मुझे लगता है कवि और ब्लॉगर में कुछ खास अंतर नहीं है। दोनों को ही झेलना मुश्किल होता है। ब्लॉगर की रीच तो इतनी अधिक है कि कवि भी शरमा जाए :)
हा हा हा हा हा हा एक से बढ़ कर एक हा हा हा
regards
अपके चुटकलों नें तो हॉसा हँसा के दुबारा से भूख लगवा दी....बडी मुश्किल से तो ये तोंद भरी थी:)
कंडक्टर की सीट तो हमारे पास भी खाली है! :)
कंडक्टर की सीट तो हमारे पास भी खाली है! :)
वाह! मजा आ गया!!
मिश्र जी ऐसे ही हँसाते रहिए।
शानदार प्रस्तुति महोदय कृपया एक बार Hindi Jokes पर भी पधारें और रिव्यु करें
एक टिप्पणी भेजें