जिस्म जलता है बहुत दो पल नहाने दो मुझे
झील सी अपनी आँखों में डूब जाने दो मुझे.
हस्ती से बेजारी न थी मौत से यारी न थी
उन राहों पर चल दिए जिसकी तैयारी न थी.
फासला तो है मगर अब कोई फासला नहीं है
तुम मुझसे जुदा सही मगर दिल से जुदा नहीं.
आओ मै और तुम मिलकर चिरागेदिल जलाये
कल कैसी हवा चले यह कोई जानता ही नहीं
झील सी अपनी आँखों में डूब जाने दो मुझे.
हस्ती से बेजारी न थी मौत से यारी न थी
उन राहों पर चल दिए जिसकी तैयारी न थी.
फासला तो है मगर अब कोई फासला नहीं है
तुम मुझसे जुदा सही मगर दिल से जुदा नहीं.
आओ मै और तुम मिलकर चिरागेदिल जलाये
कल कैसी हवा चले यह कोई जानता ही नहीं
*********
9 टिप्पणियां:
जिस्म जलता है बहुत दो पल नहाने दो मुझे
झील सी अपनी आँखों में डूब जाने दो मुझे.
सुन्दर पंक्तियाँ। एक चुटकी यूँ ही-
भला डूबते क्यों वहाँ जहाँ आँख हो झील।
संभव हो तो खोज लें पहले एक वकील।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
सुन्दर रचना. एक चुटकी हम भी लिए लेते हैं. डूबने के लिए भेडाघाट भी बुरी जगह नहीं है.दूसरा आप्शन ग्वारीघाट है. तालों का पानी तो उतर चुका होगा.
जो कुछ है,
पहले ही शेर में है!
हस्ती से बेजारी न थी मौत से यारी न थी
उन राहों पर चल दिए जिसकी तैयारी न थी.
-बहुत बढ़िया!!
बहुत बढ़िया!
जिस्म जलता है बहुत दो पल नहाने दो मुझे
झील सी अपनी आँखों में डूब जाने दो मुझे....
बहुत बढ़िया!
बहुत खूब।
वैसे इसमें किसी को कोई आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
shandar.........bahut sundar.har sher lajawab.
mere blog par bhi nazar dalein.
बहुत सुंदर
एक टिप्पणी भेजें